Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया

IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया

IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की। रोहित ने शानदार 119 रनों की पारी खेली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 09, 2025 21:46 IST, Updated : Feb 09, 2025 23:41 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और जोस बटलर

IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर बड़ा कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने लगातार 2 मैच जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस तरह टीम इंडिया ने 416 दिन बाद वनडे सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा किया। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 1 साल 1 महीने पहले यानी 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के घर में जीती थी। तब से टीम इंडिया को वनडे सीरीज में जीत की तलाश थी। पिछले साल टीम इंडिया ने श्रीलंका में एकमात्र 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था। 

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी 

कटक में खेले गए इस दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक की बदौलत जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों शानदार कप्तानी पारी खेली। इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 धमाकेदार छक्के जड़े। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। 

भारत ने किया बड़ा करिश्मा

भारत ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 9वीं वनडे सीरीज जीती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड से पिछले 40 सालों में एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया ने अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। टीम इंडिया अब 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर लगी होगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में बुलंद हौसलों के साथ अपने अभियान का आगाज किया जा सके। बता दें, इस वनडे सीरीज के एक हफ्ते बाद ही पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने किया सबसे बड़ा करिश्मा, ODI में सबको छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा ने दूसरे ODI में उतरते ही रचा इतिहास, कप्तान के रुप में किया यह बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement