IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद शुरुआत में पाकिस्तान की तरफ साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने टीम की वापसी करवाई और उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा रख दी हैं।
कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। उनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए और खास कमाल नहीं दिखा पाए। कुलदीप ने सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को पवेलियन भेजा है। इसी के साथ वह एशिया कप (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।
मलिंगा का रिकॉर्ड टूटा
कुलदीप यादव ने लासिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुलदीप के नाम एशिया कप (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट) में अब कुल 35 विकेट हो गए हैं। वहीं मलिंगा ने एशिया कप (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट) में 32 विकेट चटकाए थे। अब एशिया कप के दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप ने सभी गेंदबाजों को पीछे कर दिया है और नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुए। वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं कुलदीप के खाते में चार विकेट गए। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें:
ICC की एक डांट से निकल गई पाकिस्तानी बल्लेबाज की हेकड़ी, फिफ्टी लगाने के बाद रहा शांत
पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा ये खिलाड़ी, कप्तान सूर्या ने नहीं दिया एक मौका