Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC रैंकिंग में अंग्रेज खिलाड़ी की लंबी छलांग, भारतीय खिलाड़ी को हुआ फायदा

ICC रैंकिंग में अंग्रेज खिलाड़ी की लंबी छलांग, भारतीय खिलाड़ी को हुआ फायदा

ICC ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 10, 2025 17:37 IST, Updated : Jun 10, 2025 17:37 IST
ICC Ranking
Image Source : GETTY एमी जोन्स और दीप्ति शर्मा

ICC ने ताजा ODI रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज ने लंबी छलांग लगाई है। ये बल्लेबाज और कोई नहीं 31 साल की एमी जोन्स हैं। हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की ODI सीरीज में एमी जोन्स ने बल्ले से कहर बरपाया। जोन्स को इस शानदार प्रदर्शन का ICC रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने तीन पायदान की लंबी छलांग लगाई और 7वें पायदान से उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गई। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शानदार शतक लगाने के बाद जोन्स ICC महिला ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर पहुंची थी। इसके बाद सीरीज में एक और शतक लगाकर अपनी बढ़त जारी रखी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 98 गेंदों पर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसकी बदौलत वह टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गई। अब वह 689 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

टॉप-5 बल्लेबाजों में एक भारतीय

साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड महिला वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हैं। उनके 738 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं, भारत की स्मृति मंधाना दूसरे और इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी 5वें नंबर पर बनी हुई हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को बड़ा नुकसान हुआ है। मैथ्यूज 2 पायदान लुढ़ककर छठे पायदान पर चली गई हैं जबकि एलिसा हीली एक स्थान नुकसान के बाद 7वें पायदान पर खिसक गई हैं।

एमी जोन्स ने 3 में से 2 वनडे मैचों में शानदार शतक जड़े और दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का 3-0 से सीरीज में सूपड़ा साफ करने में कामयाब रही। इस सीरीज में एमी जोन्स के अलावा अनुभवी केट क्रॉस ने भी इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सीरीज में तीन विकेट लिए, जिसमें अंतिम वनडे में 1/15 का किफायती प्रदर्शन भी शामिल था। वह ICC महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 7वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

दीप्ति शर्मा ने लगाई छलांग

महिला ODI ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की एमेलिया केर को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। दीप्ति शर्मा चौथे और एमेलिया केर ने 5वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर टॉप पर बनी हुई हैं। हैली मैथ्यूज दूसरे और मारिजान कप तीसरे स्थान पर हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement