Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिचेल स्टार्क ने रचा बहुत बड़ा कीर्तिमान, ICC फाइनल में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

मिचेल स्टार्क ने रचा बहुत बड़ा कीर्तिमान, ICC फाइनल में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क के बल्ले से बड़ा कमाल देखने को मिला। स्टार्क ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 13, 2025 18:47 IST, Updated : Jun 13, 2025 18:47 IST
Mitchell Starc
Image Source : GETTY मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले 2 दिन की तरह तीसरे दिन भी रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का आगाज 8 विकेट पर 144 रन से किया। कागिसो रबाडा ने दिन के तीसरे ओवर में ही नाथन लियोन को LBW आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दे दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर खूंटा ही गाड़ दिया। इस दौरान हेजलवुड ने एक छोर संभाले रखा तो वहीं दूसरी तरफ स्टार्क ने रन बटोरना जारी रखा और 100 से गेंदों का सामना करते हुए अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए। और फिर 64वें ओवर में मार्को येनसन को चौका जड़ते हुए अपना 11वां अर्धशतक पूरा कर लिया।

स्टार्क ने जड़ा शानदार अर्धशतक 

स्टार्क के अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड साउथ अफ्रीकी स्पिनर एडन मारक्रम का शिकार बन गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई। स्टार्क अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय क्रीज पर बिताया और 136 गेंद का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इस तरह उन्होंने ICC फाइनल में नया इतिहास रच दिया।

ICC फाइनल में पहली बार हुआ ऐसा

दरअसल, मिचेल स्टार्क 9वें नंबर बल्लेबाजी करने उतरे। स्टार्क 50 रन अपने खाते में जोड़ते ही ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 9वें या उससे नीचे के क्रम पर अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 9वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका था। स्टार्क से पहले ICC फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कोर्टनी ब्राउन ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 9वें नंबर पर खेलते हुए 35 रनों की पारी खेली थी।

ICC फाइनल में 9वें या उससे नीचे के क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • मिचेल स्टार्क - 58 (WTC 2025 फाइनल)
  • कोर्टनी ब्राउन - 35 (CT 2004 फाइनल)
  • इयान ब्रैडशॉ - 34 (CT 2004 फाइनल)

मिचेल स्टार्क के नाबाद अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट दिया है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement