Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 23 साल का पाकिस्तानी प्लेयर बना कप्तान, इमर्जिंग T20 एशिया कप के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

23 साल का पाकिस्तानी प्लेयर बना कप्तान, इमर्जिंग T20 एशिया कप के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है। इसमें पाकिस्तानी शाहीन टीम की कमान युवा मोहम्मद हारिस को सौंपी गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 08, 2024 7:03 IST, Updated : Oct 08, 2024 7:06 IST
Mohammad Haris- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammad Haris

Mohammad Haris: 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान शाहीन टीम (पाकिस्तान-ए टीम) का कैप्टन नियुक्त किया गया है। गत चैम्पियन पाकिस्तान की टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने हाल में आयोजित चैंपियंस कप और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में कई ऐसे प्लेयर्स मौजूद हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

18 अक्टूबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से ओमान में होगी। पाकिस्तान शाहीन की टीम 16 अक्टूबर को ओमान के लिए रवाना होने से पहले 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित शिविर में प्रैक्टिस करेगी। चैंपियंस कप वनडे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आक्रामक बल्लेबाज अब्दुल समद को भी टीम में जगह मिली है। टीम में हैदर अली के साथ चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है। 

भारत के ग्रुप में है पाकिस्तानी

इस आयोजन में आठ टीमें भाग लेंगी। चार-चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में गत चैंपियन पाकिस्तान शाहीन (ए टीम), भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में होंगे। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

मोहम्मद हारिस ने अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 6 वनडे मैचों में 30 रन और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 49 लिस्ट-ए मैचों में 1130 रन बनाए हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 

पाकिस्तान शाहीन टीम का स्क्वाड: 

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान। 

यह भी पढ़ें: 

T20 वर्ल्ड कप में भारत को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी को ICC ने लगाई फटकार

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, इस टीम को हुआ भारी नुकसान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement