Friday, October 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिर्फ 8 महीने में टूटा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, निकोलस पूरन बने इस मामले में नए सिक्सर किंग

सिर्फ 8 महीने में टूटा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, निकोलस पूरन बने इस मामले में नए सिक्सर किंग

वेस्टइंडीज टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का साल 2024 में टी20 क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं पूरन ने अब क्रिस गेल के 9 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: September 01, 2024 21:11 IST
Nicholas Pooran- India TV Hindi
Image Source : GETTY निकोलस पूरन ने टी20 में क्रिस गेल का एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा।

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 12वें सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल रहे टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक निकोलस पूरन ने नए सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है। पूरन ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 31 अगस्त को खेले गए मुकाबले में सिर्फ 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली, जिसमें इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। पूरन का स्ट्राइक रेट 225.58 का था। अपनी इस पारी के दम पर निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के 9 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए थे, तो वहीं उन्होंने 44 रन से मैच को बाद में अपने नाम किया।

टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने पूरन

निकोलस पूरन का साल 2024 में अब तक टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 58 मैचों की 57 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.90 के बेहतरीन औसत के साथ 1844 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट जहां 161 का रहा है तो 50 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है। पूरन ने इस साल अब तक कुल 139 छक्के लगाए हैं और वह अब टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का काम किया है। गेल ने साल 2015 में टी20 फॉर्मेट में कुल 135 छक्के लगाए थे।

रिजवान के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका

टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम पर है जिन्होंने साल 2021 में कुल 2036 रन बनाए थे। वहीं पूरन अब तक साल 2024 में 1844 रन बना चुके हैं ऐसे में वह रिजवान के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। इस लिस्ट में अभी पूरन तीसरे नंबर पर हैं जिसमें दूसरे नंबर एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने साल 2022 में 1946 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त करने से सिर्फ 7 सिक्स दूर रोहित, भारत के लिए बनाएंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान!

हरमनप्रीत कौर WBBL के प्लेयर ड्रॉफ्ट में रहीं अनसोल्ड, ये खिलाड़ी करेंगी डेब्यू

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement