
पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया और इसी के साथ प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पंजाब ने 219 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 209 रन ही बना पाई। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार, शशांक सिंह और नेहाल वढेरा ने अच्छा प्रदर्शन किया।
टॉप पर पहुंची पंजाब किंग्स की टीम
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला जयपुर के मैदान पर खेला गया, जिसमें पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए। इसी के साथ वह जयपुर के मैदान पर आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टीम बन गई है। उसने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे कर दिया है। इससे पहले यहां पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड MI और SRH के नाम था। ये दोनों टीमें ही जयपुर में 217-217 रनों का स्कोर बना चुकी थीं। अब पंजाब की टीम इन्हें पीछे करते हुए जयपुर में सबसे बड़ा IPL स्कोर बनाने वाले टीम बन गई और टॉप पर पहुंच गई है।
हरप्रीत बरार ने हासिल किए तीन विकेट
राजस्थान रॉयल्स की टीम को वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही ये प्लेयर्स आउट हुए राजस्थान की बल्लेबाजी बिखर गई। सूर्यवंशी ने 40 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने 25 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। संजू सैमसन और रियान पराग अच्छी पारियां नहीं खेल पाए। ध्रुव जुरेल ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे और सिर्फ 11 रन बना सके। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए।
नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने लगाए अर्धशतक
पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब प्रियांश आर्या (9 रन) और प्रभसिमसन सिंह (21 रन) बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इन दोनों बल्लेबाजों को तुषार देशपांडे ने आउट किया। इसके बाद मिचले ओवेन बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम को मुश्किल संकट से निकाल लिया। नेहाल ने 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। श्रेयस अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया।
अंत में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही पंजाब किंग्स की टीम 219 रनों तक पहुंचने में सफल हो पाई। राजस्थान के गेंदबाज बुरी तरह से विफल साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।