
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जिसे एक हफ्ते के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ती टेंशन को देखते हुए सस्पेंड कर दिया गया था उसके बाकी बचे मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से हो गई। सीजन का 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। एकतरफ जहां मैच रद्द होने से डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई तो वहीं आरसीबी अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई, जिसमें उसे अभी भी एक प्वाइंट और चाहिए। ऐसे में आरसीबी अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने से चूक सकती है अब ऐसे भी समीकरण बनते हुए देखने को मिल रहे हैं।
आरसीबी को चाहिए अगले 2 मैचों में कम से एक जीत जरूरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 8 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के अभी कुल 17 अंक हैं। आईपीएल में अक्सर इतने अंक होने पर कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेती है, लेकिन इस बार के सीजन में परिस्थितियां थोड़ी अलग देखने को मिल रही हैं, जिससे आरसीबी को अब अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों में कम से कम एक जीत और हासिल करनी होगी, जिसके बाद वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेंगे, लेकिन यदि उन्हें इन दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। वहीं यदि इन दो मैचों में से एक भी रद्द होता है तो उस स्थिति में भी आरसीबी एक अंक हासिल करने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी।
यदि ऐसे समीकरण बनते हैं तो आरसीबी हो सकती टॉप-4 से बाहर
आरसीबी यदि इस सीजन के बाकी बचे लीग स्टेज के मैचों में हार का सामना करती है तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा, जिसमें कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जिनसे वह टॉप-4 से बाहर हो सकती है। एक नजर डालते हैं उन समीकरण पर जिसके चलते आरसीबी प्लेऑफ की रेस से हो सकती है बाहर।
- आरसीबी अपने बाकी बचे दोनों लीग स्टेज के मुकाबलों में हार का सामना करती है।
- पंजाब किंग्स की टीम मुंबई और दिल्ली के खिलाफ मुकाबला हारती है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीत जाती है।
- गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से अपना मुकाबला हार जाए और बाकी बचे 2 मैचों जो लखनऊ और सीएसके के खिलाफ है उसे जीतने में कामयाब होती है।
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से हारती है लेकिन गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से होने वाला मुकाबला जीत जाए।
- मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों के खिलाफ जीत दर्ज करती है।
इन सभी समीकरणों को देखते हुए यदि ऐसा होता है तो उस परिस्थिति में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करेगी तो वहीं पंजाब किंग्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के कुल 17-17 अंक होंगे। ऐसे परिस्थिति में तीनों टीमों के नेट रनरेट काफी अहम हो जाएगा जिसमें अभी तो आरसीबी इस मामले थोड़ा अच्छी स्थिति में है लेकिन उसमें अंतर अधिक नहीं है तो यदि आरसीबी अपने दोनों मैच हारती है तो उसमें उनका नेट रनरेट भी खराब होगा जिससे उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें
इंडिया-ए को मिल गया नया कोच, इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे टीम के साथ; अचानक हुआ ऐलान
IPL 2025 के बाद भारत में खेली जाएगी ये लीग, इस मैदान पर होंगे सभी मुकाबले