Saturday, April 20, 2024
Advertisement

रोहित शर्मा बने भारतीय वनडे टीम के कप्तान

बीसीसीआई ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम के कप्तान होंगे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 08, 2021 19:47 IST
rohit sharma becomes indian odi team captain- India TV Hindi
Image Source : GETTY rohit sharma becomes indian odi team captain

Highlights

  • रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है
  • रोहित टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी बन गए हैं
  • बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने तय किया है कि रोहित शर्मा वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान होंगे।

विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा कप्तान बने थे। अब उनको वनडे टीम की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। वे साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते नजर आए। भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत का साउथ अफ्रीकी दौरे का शेड्यूल-

  • पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क (सेंचुरियन)
  • दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी, द वॉन्डरर्स स्टेडियम (जॉह्नेसबर्ग)
  • तीसरा टेस्ट- 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स (केप टाउन)
  • पहला वनडे- 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, (पार्ल)
  • दूसरा वनडे- 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, (पार्ल)
  • तीसरा वनडे- 23 जनवरी, न्यूलैंड्स (केप टाउन)

इतना ही नहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की उप-कप्तानी भी सौंपी गई है। अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म के कारण उनको उपकप्तान के पद से हटा दिया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड बीसीसीआई ने घोषित कर दिया है।

SA vs IND: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे से छीनी गई उप-कप्तानी

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (vc), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी - स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement