Sai Sudharsan Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह बाउंड्री लाइन के पास बैठकर सैंडविच खाते हुए नजर आ रहे हैं। साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, इस दौरान उनके पास अपने करियर का पहला शतक लगाने का मौका था लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए थे।
कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने पहली पारी में जिस तरह से यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर साझेदारी की थी उसे देखकर सभी लोग काफी इम्प्रेस हुए थे। इसी टेस्ट मैच के दौरान साई सुदर्शन ने जॉन कैम्पबेल का एक शानदार कैच पकड़ा था जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई थीं। कैच पकड़ने के दौरान साई सुदर्शन को खतरनाक चोट भी लगी थी। इस वजह से उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को बतौर सब्सटीट्यूट प्लेयर फील्डिंग के लिए आना पड़ा था।
बाउंड्री के पार सैंडविच खाते हुए नजर आए साई सुदर्शन
चोट की वजह से साई सुदर्शन टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने के लिए नहीं आए। इस दौरान तीसरे दिन जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी उस वक्त साई बाउंड्री के पार अकेले बैठकर सैंडविच खा रहे होते हैं। उनका ये सैंडविच खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक फैन उनसे गुजरात टाइटंस छोड़ने की अपील करता हुआ नजर आ रहा है। फैन ने उनसे गुजारिश कि गुजरात से निकल जाओ, CSK में आपकी जरूरत है।
टेस्ट में अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं। जहां उनके बल्ले से अब तक सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। इसके साथ ही उन्होंने चार मैचों की 7 पारियों में 29.25 की औसत से 234 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए तीन वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वनडे में वह 127 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, इस मामले में पहुंचे तीसरे नंबर पर
वेस्टइंडीज की टीम ने कर दिया बड़ा कारनामा, टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद आया ये शर्मिंदगी वाला दिन