Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ​को मिली कमान

संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ​को मिली कमान

आईपीएल 2025 का आगाज होने से ठीक दो दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है। संजू सैमसन पहले कुछ मैचों में टीम कमान नहीं संभाल पाएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 20, 2025 11:08 IST, Updated : Mar 20, 2025 11:58 IST
sanju samson riyan parag
Image Source : PTI संजू सैमसन और रियान पराग

आईपीएल 2025 से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर राजस्थान रॉयल्स के फैंस को झटका देने वाली है। खबर है कि आईपीएल में अब संजू सैमसमन राजस्थान  रॉयल्स की कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि ये सब कुछ ही मैचों के लिए होगा। इस दौरान किसे कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी, ये भी करीब करीब तय हो गया है। आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से ठीक पहले इस खबर ने करारा झटका दिया है।

संजू सैमसन की अंगुली की हुई है सर्जरी

संजू सैमसन ​उस वक्त चोटिल हो गए थे, जब फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज चल रही थी। इसी सीरीज के आखिरी मुकाबले में जोफ्रा आर्चर की एक बॉल संजू सैसमन की अंगुली में लग गई थी। इससे वे जख्मी हो गए थे। इसके बाद उन्हें अंगुली की सर्जरी करानी पड़ी थी। उम्मीद की जा रही थी कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वे अभी दो दिन पहले ही आईपीएल के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। तभी इस बात की  आशंका जताई जा रही थी कि क्या वे कीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा पाएंगे। अब इस बात की ​पुष्टि पीटीआई की एक खबर में हो गई है। }

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे संजू सैसमन

पता चला है कि संजू सैमसन पहले तीन ​मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। वे बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के नियमों के अनुसार इम्पैक्ट प्लेयर टीम का कप्तान नहीं हो सकता, क्योंकि वे पूरे मैच के दौरान मैदान में नहीं रहता है। इसलिए रियान पराग को टीम की कमान दिए जाने की खबर आ रही है। यानी संजू टीम के साथ रहेंगे और खेलेंगे भी, लेकिन ना तो पूरे टाइम टीम के साथ मैदान में रहेंगे और ना ही कप्तानी करेंगे। 

23 मार्च को टीम खेलेगी आईपीएल का अपना पहला मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स को इस साल के आईपीएल में अपना पहला मैच दूसरे ही दिन यानी 23 मार्च को खेलना है, जब उसका मुकाबला हैदराबाद में सनराइसर्ज हैदराबाद से होगा। ये मैच दिन का होगा और साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। इसके बाद 26 मार्च को टीम फिर से मैदान में उतरेगी, उस दिन केकेआर से उसका मैच है, जो गुवाहटी में होगा। ये मैच शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा। तीसरे मैच की बात की जाए तो 30 मार्च को टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। ये मैच भी शाम को है और गुवाहाटी में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement