Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब श्रेयस अय्यर का क्या होगा! डेब्यू टेस्ट में शतक, उसके बाद ऐसा घटिया प्रदर्शन

अब श्रेयस अय्यर का क्या होगा! डेब्यू टेस्ट में शतक, उसके बाद ऐसा घटिया प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार श्रेयस अय्यर का बल्ला पूरी तरह से खामोश है। वे टेस्ट में अब तक केवल एक ही शतक लगा पाए हैं और वो भी डेब्यू में आया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 29, 2024 12:19 IST, Updated : Jan 29, 2024 12:19 IST
shreyas iyer- India TV Hindi
Image Source : GETTY अब श्रेयस अय्यर का क्या होगा! डेब्यू टेस्ट में शतक

Shreyas Iyer India vs England : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज 5 मैचों की है, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यहां से वापसी करेगी। लेकिन जिन कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है, उनका आगे की सीरीज में क्या होगा, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। खास तौर पर श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।  

टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू के बाद खामोश हो गया श्रेयस का बैट 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के वैसे तो बहुत सारे कारण हैं, उसमें से एक हैं श्रेयस अय्यर। जिनका बल्ला पिछले काफी वक्त से खामोश है। ये वही श्रेयस हैं, जिनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू धमाकेदार तरीके से हुआ है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनसे रन नहीं बन रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में भी वे रन नहीं बना पाए। उनके आंकड़ों की बात करें तो शतक तो दूर की बात है, वे अर्धशतक तक का आंकड़ा पार नहीं कर पा रहे हैं। 

हैदराबाद टेस्ट में भी नहीं बने श्रेयस के रन 

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 35 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा ही कुछ हाल उस वक्त भी हुआ था, जब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे थे। उस सीरीज के दोनों मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। पहले टेस्ट में उन्होंने 31 और 6 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से शून्य और नाबाद 4 रन आए। 

टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगा चुके हैं श्रेयस 

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। यानी पूरा साल 2023 निकल गया और अब 2024 के पहले ही टेस्ट में वे फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर ने अब तक टेस्ट में एक ही शतक लगाया है और वे पहले ही यानी डेब्यू मुकाबले में आया था। तब न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए मैच में उन्होंने पहली पारी में 105 और दूसरी में 65 रन बनाए थे। तब उम्मीद जगी थी कि टेस्ट में एक और बड़ा खिलाड़ी मिल गया है, लेकिन उनके पिछले कुछ समय के प्रदर्शन से भारतीय टीम को संकट में तो डाल ही दिया है। देखना होगा कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलता है कि नहीं। अगर मिलता है तो वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

भारत इंग्लैंड टेस्ट में गिरे कुल 40 विकेट, इन गेंदबाजों को फिर भी नहीं मिली सफलता

Ravindra Jadeja: दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल जडेजा का खेलना मुश्किल, कोच द्रविड़ ने कहा- फिजियो से बात...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement