भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें आगामी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर जरूर है। मंधाना के बल्ले से इस सीरीज में 2 शतकीय पारियां देखने को मिली जिसमें उनके बल्ले से तीसरे वनडे मैच में 125 रनों की पारी ने कई नए रिकॉर्ड जरूर बना दिए। भारतीय टीम को इस मैच में 413 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 43 रनों से हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन मंधाना महिला वनडे फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में जरूर कामयाब हो गई।
स्मृति मंधाना ने चकनाचूर किया सूजी बेट्स का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना के बल्ले से 3 मैचों में 300 रन देखने को मिले। वहीं तीसरे वनडे मैच में जब मंधाना ने शतकीय पारी खेली तो वह महिला वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गई। स्मृति मंधाना ने इस मामले में न्यूजीलैंड महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने महिला वनडे में बतौर ओपनर कुल 12 शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर के 108वें मुकाबले में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 13वां शतक लगाने के साथ अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं।
महिला वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतकीय पारियां खेलने वाली खिलाड़ी
- स्मृति मंधाना (भारत) - 13 शतकीय पारियां
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 12 शतकीय पारियां
- टैमी ब्योमोंट (इंग्लैंड) - 12 शतकीय पारियां
- चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 9 शतकीय पारियां
- हैली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) - 9 शतकीय पारियां
- लौरा वोल्वाडर्ट (साउथ अफ्रीका) - 9 शतकीय पारियां
वर्ल्ड कप में मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब स्मृति मंधाना के पास मेग लैनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, जिसमें वह महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी के तौर पर पहले नंबर पर पहुंच सकती हैं। स्मृति मंधाना अभी 13 शतकीय पारियों के साथ सूजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं पहले नंबर पर काबिज मेग लैनिंग के नाम 15 शतकीय पारियां दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला वनडे में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
हारकर भी भारतीय टीम ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में कर डाला अनोखा कमाल