Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला वनडे में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला वनडे में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 700 से ज्यादा रन बने।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 20, 2025 10:30 pm IST, Updated : Sep 20, 2025 10:30 pm IST
Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीसरे वनडे में भारत को 43 रनों से हराया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने मिलकर इस मैच में रन बनाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों टीमों ने मिलकर कुल 700 से ज्यादा रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रन और जवाब में टीम इंडिया 369 रन बनाने में कामयाब रही। दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में कुल 781 रन बनाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर तोड़ा साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया से पहले एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के नाम था। 2017 में खेले गए उस मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने मिलकर 678 रन बनाए थे। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम ने मिलकर 2025 में एक मैच में 651 रन बनाए थे। इससे पहले 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम ने मिलकर एक मैच में 646 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा कारनामा

हालांकि, भारतीय महिला टीम ने हार के बावजूद तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा  पार किया है। भारत ने इस मामले में इंग्लैंड का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। इंग्लैंड की टीम ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाया था। भारत के लिए इस मैच में स्मृति मंधाना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्के की मदद से 125 रन बनाए। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 52 और दीप्ति शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से मिली हार

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत के सामने 413 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में भारतीय टीम की पारी 47 ओवर में 369 रनों पर सिमट गई। इस हार से भारत ने ना सिर्फ मैच गंवाया बल्कि सीरीज भी 1-2 से गंवा दी। अब भारतीय महिला टीम 30 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी।

यह भी पढ़ें

हारकर भी भारतीय टीम ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में कर डाला अनोखा कमाल

स्मृति मंधाना का वनडे में बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाली इकलौती भारतीय महिला प्लेयर

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement