Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - वर्ल्ड कप 2027 खेलना होगा मुश्किल

सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - वर्ल्ड कप 2027 खेलना होगा मुश्किल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया है कि उनके लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह बनाना आसान नहीं होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 22, 2025 16:24 IST, Updated : Jun 22, 2025 16:24 IST
Rohit Sharma And Virat Kohli
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित और विराट ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को जहां अलविदा कह दिया था, तो वहीं इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने मई 2025 में अचानक टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका भी दिया। वहीं अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कोहली और रोहित दोनों ही साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का इन दोनों ही प्लेयर्स को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

रोहित और कोहली के लिए आसान नहीं होगा वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जायेगा और वह खेल से दूर हो जायेंगे। अगला वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में साल 2027 में खेला जाएगा। उस समय तक कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जायेंगे। भारतीय टीम को साल 2027 वर्ल्ड कप से पहले नौ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें कुल 27 मैच खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में साल में सिर्फ 15 मैच ये बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि दोनों ही अपने खेल को काफी बेहतर तरीके से समझते हैं।

कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा

सौरव गांगुली ने अपने इस बयान में विराट कोहली का विशेष तौर पर जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं, लेकिन विराट कोहली के विकल्प की खोज करना आसान नहीं रहने वाला है। मैं उनके टेस्ट क्रिकेट के रिटायरमेंट लेने के फैसले से भी हैरान नहीं हूं। बता दें टीम इंडिया को अपनी अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश के दौरे पर अगस्त महीने के आखिर में खेलनी है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से होगी।

ये भी पढ़ें

अंग्रेज बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तारीफ में खोल दिया दिल

4 साल बाद इंग्लैंड की टीम में होगी इस घातक गेंदबाज की वापसी! टेंशन में टीम इंडिया का खेमा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement