Friday, March 29, 2024
Advertisement

सूर्यकुमार यादव टी20 की बादशाहत से चूके, रिजवान बने रहेंगे नंबर 1

Suryakumar Yadav and Mohammad Rizwan: सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान के बीच टी20 की जंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मारी बाजी।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: November 29, 2022 18:30 IST
Suryakumar Yadav and Mohammad Rizwan- India TV Hindi
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान

Suryakumar Yadav and Mohammad Rizwan: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल बेहद खास रहा। एक साल पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले सूर्या ने इस साल एक से बढ़कर एक कीर्तिमान बनाए। उन्होंने साल 2022 में टी20I में सबसे अधिक रन बनाने के साथ-साथ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

सूर्या ने 2022 में बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

32 साल के सूर्या इस साल 50 से अधिक छक्के लगाने और हजार रन का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने। इस मामले में उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया। सूर्या की बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि वह साल का अंत होते-होते आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर भी काबिज हो गए। भारत के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत कई धुरंधरों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए, लेकिन उनके हाथ से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा। यह रिकॉर्ड किसी और का नहीं बल्कि पाकिस्तान के टॉप टी20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का है।

सूर्या 162 रन से चूके

दरअसल सूर्या इस साल टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर हैं। लेकिन किसी एक साल में टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी रिजवान के नाम दर्ज है। रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे। जबकि सूर्या ने इस साल 31 पारियों में 1164 रन बनाए। सूर्या की फॉर्म को देखते हुए एक समय लग रहा था कि रिजवान का यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और भारत का यह स्टार बल्लेबाज उसे हासिल करने से 162 रन दूर रह गया।

एक कैंलेडर ईयर में सर्वाधिक टी20 रन:

  • मोहम्मद रिजवान: 1326 (2021)
  • सूर्यकुमार यादव: 1164  (2022)
  • मोहम्मद रिजवान: 996 (2022)
  • बाबर आजम: 939 (2021)
  • विराट कोहली: 781 (2022)

भारत इस साल नहीं खेलेगा टी20

बता दें कि भारत या पाकिस्तान दोनों ही टीमों को अब इस साल कोई भी टी20 मैच नहीं खेलना है। भारत जहां बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज के साथ साल का अंत करेगा तो वहीं पाकिस्तान भी इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नए साल में पहुंचेगा। ऐसे में अब सूर्या को रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक साल का इंतजार और करना होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement