Saturday, April 20, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: रैना का बड़ा दावा, टीम इंडिया को मिलकर वर्ल्ड कप जिताएंगे ये 2 खिलाड़ी

सुरेश रैना ने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है जो इस टूर्नामेंट में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 14, 2022 21:06 IST
Suresh Khan- India TV Hindi
Image Source : PTI Suresh Khan

Highlights

  • सुरेश रैना का बड़ा दावा
  • वर्ल्ड कप जिताएंगे ये 2 खिलाड़ी
  • 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से सामना

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में एक बार फिर से पाकिस्तान का सामना करना होगा। पिछली बार जब ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आई थीं, तो पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। इस बार टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान को धूल चटाने के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने पर होंगी। इसी बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाजी सुरेश रैना ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।

रैना ने किया बड़ा दावा 

पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि ऋषभ पंत आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के लिये हार्दिक पांड्या के साथ ‘एक्स फैक्टर’ हो सकते हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए जबकि ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले पंत वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा युवराज और रैना ने एक बार पूर्व कप्तान एम एस धोनी के साथ मिलकर किया था। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में शुरुआती विश्व टी20, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी (अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट जिसमें टीम जीती थी) का खिताब अपनी झोली में डाला था।

पंत को शामिल करने से होगा काफी फायदा

रैना ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजी की मध्यक्रम में मौजूदगी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक से छठे नंबर तक हमारे पास बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है और मुझे भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी के पास दो-तीन बाएं हाथ के गेंदबाज होंगे। हमने ऐसा बीते समय (2007, 2011 और 2013) में देखा है जिसमें गौती (गौतम गंभीर), युवी पा (युवराज सिंह) और मैंने जो भूमिका अदा की थी। ’’ रैना से जब पूछा गया कि भारत को पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक पर तरजीह देनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको हार्दिक के साथ ‘एक्स फैक्टर’ लाना होगा और ‘एक्स फैक्टर’ कौन हो सकता है। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते बेहतर कर सकते हैं। ’’

दिया युवराज का उदाहरण

उन्होंने कहा, ‘‘जब युवी पा और मैं खेलते थे तो हम प्रतिद्वंद्वियों को डरा दिया करते थे। अब राहुल, रोहित को फैसला करना होगा कि वे किसे चुनते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे इस पर विचार कर रहे होंगे, लेकिन जो भी खेले, हमें जीतना होगा।’’ कार्तिक टीम के ‘फिनिशर’ हैं लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि भारत अंतिम 11 में दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को उतारेगा। खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय रैना ने कहा ‘‘डीके (कार्तिक) के पास मौका है, उसे एक भूमिका दी गई है। लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें पंत को कार्तिक पर तरजीह देनी चाहिए। जिसे भी मौका मिले, उसे जिम्मेदारी लेनी होगी और मैच में जीत दिलानी होगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement