Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024: ICC ने किया बड़ा ऐलान, इस नए मैदान पर टीम इंडिया खेलेगी अपना वार्म-अप मैच

T20 World Cup 2024: ICC ने किया बड़ा ऐलान, इस नए मैदान पर टीम इंडिया खेलेगी अपना वार्म-अप मैच

Ind v Ban Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना वार्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। ये मैच कब और कहां खेला जाएगा आईसीसी ने इसका ऐलान कर दिया है।

Written By: Mohid Khan
Published : May 22, 2024 8:01 IST, Updated : May 22, 2024 9:04 IST
Ind v Ban Warm Up Match- India TV Hindi
Image Source : GETTY इस नए मैदान पर टीम इंडिया खेलेगी अपना वार्म-अप मैच

T20 World Cup 2024​: आईसीसी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वार्म-अप मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था। वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच 27 मई से 1 जून अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले कुल 16 वार्म-अप मैच होंगे। आखिरी वार्म-अप मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये मैच 1 जून को होगा। लेकिन इस मैच के वेन्यू का ऐलान पहले नहीं किया गया था। ऐसे में अब आईसीसी ने बता दिया है कि ये मैच कहां खेला जाएगा। 

इस मैदान पर टीम इंडिया खेलेगी अपना वार्म-अप मैच

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन इंवेंट से पहले सिर्फ एक वार्म-अप मैच खेलेगी। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें ये इस मैदान का पहला मैच होगा। बता दें, टूर्नामेंट के लिए नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो चुका है। हाल ही में स्टेडियम को लॉन्च किया गया था। अब ये स्टेडियम अपने पहले मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाले महामुकाबला ही इसी मैदान पर होगा। इस स्टेडियम की क्षमता 34,000 दर्शकों की है। 

फैंस देख पाएंगे भारत-बांग्लादेश वार्म-अप मैच

बता दें, 16 वार्म-अप मैचों के दौरान सिर्फ 2 मैचों में ही फैंस को एंट्री मिलेगी। अच्छी बात ये है कि भारत-बांग्लादेश के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच फैंस के लिए खुला होगा। वहीं, वेस्टइंडीज में एक मैच फैंस के लिए खुला होगा। इनके अलावा सभी वॉर्म-अप मैचों में फैंस नहीं जा पाएंगे। भारत-बांग्लादेश मैच की टिकट फैंस 23 मई से खरीद सकेंगे। 

वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल 

सोमवार 27 मई

कनाडा बनाम नेपाल, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास

ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
नामीबिया बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो

मंगलवार 28 मई

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा
बांग्लादेश बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो

बुधवार 29 मई

दक्षिण अफ्रीका इंट्रा-स्क्वाड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा
अफगानिस्तान बनाम ओमान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो

गुरुवार 30 मई

नेपाल बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 
स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
नीदरलैंड बनाम कनाडा, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास
नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो

शुक्रवार 31 मई

आयरलैंड बनाम श्रीलंका, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो

शनिवार 1 जून

बांग्लादेश बनाम भारत, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज। 

ये भी पढ़ें

एलिमिनेटर मैच खेले बिना भी IPL 2024 से बाहर हो सकती है RCB की टीम, चौंकाने वाला है ये नियम

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा उलटफेर! टी20 वर्ल्ड कप से पहले USA ने इस बड़ी टीम को हराकर रचा इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement