
Tilak Varma: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बीच कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स का नाम है। तिलक वर्मा इस काउंटी सीजन में हैम्पशायर की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी की है। तिलक काफी समय के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं।
काउंटी डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने किया कमाल का प्रदर्शन
काउंटी चैंपियनशिप में 22 जून से एसेक्स और हैम्पशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मैच में तिलक ने हैम्पशायर के लिए डेब्यू किया। मुकाबले की बात करें तो एसेक्स की टीम पहली पारी में 296 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में हैम्पशायर की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो वहां उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 34 रनों पर टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद नंबर 4 पर तिलक वर्मा बैटिंग करने के लिए आए। उन्होंने संभलकर खेलते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैम्पशायर की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 293 रन बना चुकी थी। तिलक वर्मा 234 गेंदों में 98 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। तिलक अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं। अब मुकाबले के तीसरे दिन उनके पास शतक लगाने का मौका होगा।
भारत के लिए वनडे और T20I खेल चुके हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने भारत के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक 4 वनडे और 25 T20I मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। इससे पहले वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे, वहां भी उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन 16 आईपीएल मैचों में तिलक के बल्ले से 31.18 के औसत से 343 रन निकले। इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए। तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के साथ 4 काउंटी मैचों का करार किया है, अब देखना ये होगा कि वहां उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें
VIDEO: ऋषभ पंत ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की डिमांड, शतक लगाने के बाद इस काम के लिए किया मना
IND vs ENG: क्या पांचवें दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा लीड्स का मौसम