Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: क्या पांचवें दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा लीड्स का मौसम

IND vs ENG: क्या पांचवें दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा लीड्स का मौसम

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स हेडिंग्ले में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अब तक 4 दिनों का खेल हो चुका है। मुकाबले के आखिरी दिन दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 24, 2025 7:45 IST, Updated : Jun 24, 2025 7:53 IST
Headingley, Leeds
Image Source : GETTY हेडिंग्ले लीड्स

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में अब तक दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लीड्स टेस्ट में 4 दिनों का खेल हो चुका है, लेकिन इस मैच का विजेता कौन होगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। आज मुकाबले का अंतिम और निर्णायक दिन है और दोनों ही टीमों के पास इस मैच को जीतने का मौका है। लेकिन इससे पहले फैंस के मन एक सवाल ये आ रहा है कि क्या टेस्ट मैच के दिन बारिश होने की कोई संभावना है। तो आइए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं।

टेस्ट मैच के पांचवें दिन कैसा रहेगा लीड्स का मौसम?

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून को लीड्स में सुबह से ही बारिश होने की आशंका है। दिन का अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। स्‍थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक भारी बारिश होने की संभावना है। सुबह 8 बजे से दोपहर तक लगभग 55 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं। ऐसे में पांचवें दिन का पहला और दूसरा सेशन बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है। हालांकि एक अच्छी बात ये है कि दोपहर के बाद बारिश की संभावना ज्यादा नहीं है। अब पांचवें दिन कितने ओवर का खेल हो पाता है ये देखना दिलचस्प होगा।

आखिरी दिन रोमांचक खेल होने की उम्मीद

मैच की बात करें तो मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे, वहीं टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 10 विकेट लेने होंगे। ऐसे में पांचवें दिन रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। चौथे दिन के खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारत की तरफ से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए।

केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 247 गेंदों पर 137 रन बनाए। वहीं पंत ने 140 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज कुछ बड़ा योगदान नहीं दे पाया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 364 रन बनाकर ऑलआउट हुई और टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement