Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: ऋषभ पंत ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की डिमांड, शतक लगाने के बाद इस काम के लिए किया मना

VIDEO: ऋषभ पंत ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की डिमांड, शतक लगाने के बाद इस काम के लिए किया मना

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया। दूसरी पारी में उनके शतक के बाद सुनील गावस्कर ने उनसे एक खास गुजारिश की थी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 24, 2025 8:56 IST, Updated : Jun 24, 2025 10:18 IST
Rishabh Pant & Sunil Gavaskar
Image Source : SCREENGRAB/GETTY ऋषभ पंत & सुनील गावस्कर

Rishabh Pant: इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए। इस बीच जब पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाया उसके बाद मैदान पर एक मजेदार घटना घटी। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत से अपने यूनिक अंदाज में जश्न मनाने के लिए कहा, लेकिन पंत ने उनकी बात नहीं मानी।

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत से की खास डिमांड

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से जब भी कोई शतक लगाते हैं तब वह बैकफ्लिप मारकर इसको सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में शतक लगाने के बाद ये सेलिब्रेशन किया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बाद भी उन्होंने इसी स्टाइल में जश्न मनाया था। ऐसे में जब पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाया उसके बाद भी फैंस इसी सेलिब्रेशन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद सुनील गावस्कर ने स्टैंड्स से उन्हें इशारा करके बैकफ्लिप सेलिब्रेशन करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत के फैन हुए सुनील गावस्कर

ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उस टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने कई बार गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था। उनके खराब शॉट सेलेक्शन को देखने के बाद सुनील गावस्कर ने उन्हें Stupid कहा था। जब इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पंत ने शतक लगाया उसके बाद गावस्कर ने उनकी तारीफ करते हुए Superb कहा। इसके बाद कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने जमकर पंत की तरफ भी की। पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह 140 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें

कायरन पोलार्ड ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs ENG: क्या पांचवें दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा लीड्स का मौसम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement