Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया। इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों में 25 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान 18 रन बनाते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे किए। वह टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। वहीं वह महिला टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं हैं। मंधाना से पहले ये कमाल सिर्फ सूजी बेट्स ने किया था।
मंधाना ने T20I में बनाए हैं 4006 रन
स्मृति ने श्रीलंका के खिलाफ 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली। स्मृति भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं और वह 4000 रनों के आंकड़े को छूने वाली वो पहली महिला क्रिकेट भी बनीं। स्मृति ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 154 मैचों में 4006 रन बनाए हैं। वो सूजी बेट्स के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज भी हैं। बेट्स ने इस फॉर्मेट में 4716 रन बनाए हैं।
महिला T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
- 4716 रन – सुजी बेट्स
- 4006 रन – स्मृति मंधाना
- 3654 रन – हरमनप्रीत कौर
- 3473 रन – चमारी अट्टापट्टु
- 3431 रन – सोफी डिवाइन
रोहित-विराट वाले क्लब में शामिल हुआ मंधाना का नाम
T20I में स्मृति मंधाना 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट बनीं, लेकिन भारतीय T20I क्रिकेट की बात की जाए तो वहां वह मेंस और वुमेंस क्रिकेट को मिलाकर ऐसा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं। मंधाना से पहले भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 4000 रन का आंकड़ा पार किया था। रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 4231 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली ने 4188 रन बनाए थे। मंधाना अब कोहली और रोहित की लिस्ट में शामिल हो गईं। विराट और रोहित दोनों ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
मंधाना के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। हालांकि मंधाना ने 3227 गेंदों में 4000 रन पूरे किए थे। जबकि बेट्स ने 3675 गेंदों में इस उपलब्धि को अपने नाम की थी। अब मंधाना के नाम ये रिकॉर्ड हो गया है।
यह भी पढ़ें