Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किससे लिए मेडल? चेयरमैन होने के बावजूद मोहसिन नकवी को रखा गया दूर

एशिया कप में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किससे लिए मेडल? चेयरमैन होने के बावजूद मोहसिन नकवी को रखा गया दूर

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को 191 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 348 रन का टारगेट रखा था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 21, 2025 07:04 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 07:05 pm IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : X@ACCMEDIA1 टीम इंडिया

U19 एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 191 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 348 रनों के लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय युवा टीम को इस मैच में निराशा हाथ लगी। मैच खत्म होने के सभी के मन में ये सवाल यह था कि वे रनर-अप मेडल किससे लेंगे।

भारतीय टीम ने नहीं ली थी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी

दरअसल जब भी किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाता है उसके बाद विनर टीम और रनर अप टीम को मेडल दी जाती है। अंडर19 एशिया कप का आयोजन भी ACC द्वारा किया गया था। ACC के चेयरमैन इस वक्त मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। इससे पहले, भारत की सीनियर टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। ऐसे में अंडर19 एशिया कप के फाइनल में जब टीम इंडिया के प्लेयर्स को मेडल देने की बारी आई तो वहां भी मोहसिन नकवी को भारतीय खिलाड़ियों से दूर रखा गया था।

रनर अप टीम को किसने दी ट्रॉफी?

फाइनल मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने मेडल ICC एसोसिएट सदस्यों के चेयरमैन मुबस्सिर उस्मानी से लिए। उस फ्रेम में मोहसिन नकवी कहीं भी नहीं थे। उन्हें काफी दूर खड़ा किया गया था। हालांकि मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जरूर अंडर19 एशिया कप की ट्रॉफी थमाई।

भारत छह बार जीत चुका है अंडर19 एशिया कप का खिताब

पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता। पाकिस्तान ने दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम की है। पिछली बार बांग्लादेश ने फाइनल जीता था। अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की टीम 26.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। भारत अब तक छह बाहर अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीत चुका है।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 मैचों में नहीं मिलेगा कप्तान का साथ? जीत के बाद कमिंस ने दिया बड़ा संकेत

IND vs PAK: कौन हैं समीर मिन्हास, भारत के खिलाफ खेली 172 रनों की पारी, इतनी गेंदों में ठोका शतक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement