Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में हारी टीम इंडिया, अजेय अभियान पर भी लगा विराम

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में हारी टीम इंडिया, अजेय अभियान पर भी लगा विराम

अंडर 19 ए​शिया कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। लगातार सारे मैच जीतने वाली टीम फाइनल में 191 रनों से हार गई।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 21, 2025 05:08 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 05:08 pm IST
vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : PTI वैभव सूर्यवंशी

India vs Pakistan Final: भारतीय युवा क्रिकेट टीम एशिया कप जीतने के बिल्कुल करीब पहुंच चु​की थी, लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 347 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था,​ टीम इंडिया उसके करीब भी नहीं पहुंच पाई। इस के एशिया कप में ये टीम इंडिया की पहली हार है। 

समीर मिन्हास ने खेली 172 रनों की पारी

अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम फाइनल से पहले एक भी मैच नहीं हारी थी। लगातार जीत के रथ पर सवार होकर टीम ने यहां तक का सफर तय किया था। मैच में भारतीय कप्तान आयुष ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यही शायद गलत बैठ गया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन ठोक दिए। भारतीय टीम के लिए ये बहुत बड़ा लक्ष्य था। पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास ने 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जो ​एक तरह से निर्णायक साबित हुई। 

टीम इंडिया के जल्दी जल्दी ​गिरे विकेट

टीम इंडिया जब इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो कप्तान आयुष केवल दो ही रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए एरॉन जार्ज भी 14 ही रन बना सके। वैभव सूर्यवंशी ने जरूर कुछ आकर्षक स्ट्रोक लगाए, लेकिन उनकी भी पारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। उन्होंने 10 बॉल पर 26 रन बनाने का काम किया। जल्दी जल्दी तीन से चार विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम संकट में फंसती चली गई और जीत से काफी दूर रह गई। पूरी टीम मिलकर केवल 156 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

लीग फेज में भारत ने पाकिस्तान को दी थी मात

टीम इंडिया ने फाइनल से पहले सारे मैचों में कमाल का खेल दिखाया था। इसी पाकिस्तानी टीम को भारत ने लीग फेज में 90 रनों के भारी अंतर से हराया था, लेकिन कहीं न कहीं युवा ​खिलाड़ियों पर फाइनल की दबाव ही था, जो वे फाइनल में हार गए। इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में लगातार जारी विजय र​थ भी भारतीय टीम का रुक गया है। 

यह भी पढ़ें 

वैभव सूर्यवंशी ने 260 की स्ट्राइक रेट से ठोके ताबड़तोड़ रन, लेकिन फिर दे गए दगा

IND vs PAK U19 Asia Cup Final 2025 Live Score

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement