वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स पूरी तरह से टूट गए थे। उस समय रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान थे। रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस हार के बाद वो अंदर से इतने टूट गए थे कि उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था। रोहित उस हार के बाद संन्यास लेने वाले थे।
मैंने उस वर्ल्ड कप में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था- रोहित शर्मा
हाल ही में एक इवेंट के दौरान रोहित शर्मा ने उस फाइनल मैच में मिली हार को लेकर खुलकर बात की। रोहित ने कहा कि उस हार के बाद सभी लोग काफी दुखी थे और हमें विश्वास नहीं हो रहा था कि हम हार गए हैं। व्यक्तिगत तौर पर ये मेरे लिए काफी मुश्किल समय था क्योंकि मैंने उस वर्ल्ड कप में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था, सिर्फ दो-तीन महीने पहले नहीं, बल्कि 2022 में जब से मैंने कप्तानी संभाली थी तब से ही मैं इस वर्ल्ड कप के बारे में सोच रहा था।
रोहित शर्मा ने बना लिया था संन्यास का मन
उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद में हार के बाद मुझे ईमानदारी से लगा कि अब मैं और क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। उस वर्ल्ड कप के लिए मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया था। जब हम हार गए, तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे शरीर और दिमाग में अब कुछ भी नहीं बचा है। ऐसा लग रहा था जैसे इस खेल ने मुझसे मेरी सारी एनर्जी छीन ली हो। उसके बाद मैं कुछ महसूस नहीं कर पा रहा था। उससे बाहर होने में मुझे कई महीने लग गए।
कैसे उस हार के गम से बाहर आए रोहित शर्मा?
रोहित ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप किसी चीज में इतना रम जाते हो और मनचाहा नतीजा नहीं मिलता, तो ऐसा होना नेचुरल है और वही उस हार के बाद मेरे साथ हुआ। लेकिन मैं ये भी जानता था कि यहीं पर जिंदगी खत्म नहीं होती। यह मेरे लिए एक बड़ा सबक था कि इस तरह के सिचुएशन से कैसे बाहर आना है। कैसे खुद को रीसेट करना है और नई शुरुआत करनी है। मुझे पता था कि कुछ और आने वाला है, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप होने वाला था और मुझे अपना सारा ध्यान उसी पर लगाना था। यह बात अब कहना बहुत आसान है, लेकिन उस समय यह बहुत मुश्किल था।
यह भी पढ़ें:
मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में रचा कीर्तिमान, जेम्स एंडरसन और शॉन पोलॉक को भी पछाड़ा
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया से हारकर इंग्लैंड का PCT हुआ कम, जानें भारतीय टीम का भी हाल