Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली बनाम बाबर आजम, दोनों का आखिर कैसा था 123 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

विराट कोहली बनाम बाबर आजम, दोनों का आखिर कैसा था 123 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

IND vs PAK: वर्ल्ड क्रिकेट में एकतरफ जहां वनडे में विराट कोहली के आंकड़े काफी जबरदस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की अक्सर कोहली से तुलना होती रहती है। हालांकि बाबर ने अभी कोहली के मुकाबले वनडे में काफी कम मुकाबले खेले हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2025 20:52 IST, Updated : Jan 18, 2025 20:52 IST
Virat Kohli And Babar Azam
Image Source : GETTY विराट कोहली और बाबर आजम

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में यदि देखा जाए तो उसमें वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली की बराबरी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। कोहली जहां वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं तो वहीं आने वाले समय में उनके बल्ले से और भी कई नए रिकॉर्ड को देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का पिछले कुछ समय से वनडे में बल्ला बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार बोलता हुआ नहीं दिखाई दिया है, हालांकि इसके बावजूद इस फॉर्मेट में बाबर की गिनती मैच विनर प्लेयर्स में की जाती है जिसमें वह मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी क्रम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में हम आपको विराट कोहली और बाबर आजम का 123-123 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कोहली का था बाबर से बेहतर औसत

विराट कोहली और बाबर आजम का वनडे में 123-123 मुकाबलों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें कोहली ने 117 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 58.18 के औसत से कुल 5154 रन बनाए थे। इसके मुकाबले बाबर आजम ने 120 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 56.73 के औसत से 5957 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 123 वनडे मैचों के बाद जहां 17 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज थे तो बाबर आजम ने 123 वनडे मैचों में 19 शतकीय जबकि 27 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

चौके-छक्के लगाने के मामले में बाबर आगे

बाबर आजम 123 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली के मामले में चौके और छक्के लगाने के मामले में काफी आगे दिखाई देते हैं। बाबर आजम ने जहां 545 चौके और 61 छक्के लगाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने 123 वनडे मैचों के बाद 503 चौके और 40 छक्के लगाए थे। वहीं दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें अधिक अंतर देखने को नहीं मिलता है, जिसमें कोहली ने 88.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे तो वहीं बाबर का 88.21 का स्ट्राइक रेट है। बाबर आजम का 123 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रनों का है तो वहीं विराट कोहली का 183 रनों का था।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल का कैसा है 50 ओवर्स फॉर्मेट में रिकॉर्ड? औसत देख आप भी रह जाएंगे हैरान

रोहित के रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सामने आई जानकारी, भारतीय कप्तान ने कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement