
Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही टेस्ट के लिए मैदान पर उतरने जा रही है। टीम इस वक्त इंग्लैंड में है, जहां पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। काफी लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है कि जब टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी। इस बीच आपको जानना चाहिए कि विराट कोहली ने इंग्लैंड में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो भारत नहीं, बल्कि पूरे एशिया का कीर्तिमान है। क्या इस बार शुभमन गिल उसे तोड़ पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि ये आसान काम तो कतई नहीं है।
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर बनाया ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साल 2018 में भारतीय कप्तान के तौर पर इंग्लैंड का दौरा किया था, उस साल विराट कोहली ने 500 से अधिक रन बनाए थे। कोहली ने 593 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। विराट कोहली एशिया के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर कप्तान के तौर पर 500 से अधिक रन बनाए हैं। बाकी कोई एशियाई कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। एशिया में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड में कप्तान विराट कोहली जीत चुके हैं तीन टेस्ट मुकाबले
इतना ही नहीं, विराट कोहली अकेले ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जो इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच जीत पाए हैं, बाकी कितने ही कप्तान तो ऐसे भी हुए, जो अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक भी मैच अंग्रेजों की सरजमीं पर जीत ही नहीं पाए। अब इस बार शुभमन गिल क्या कुछ कहानी लिखेंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
विराट कोहली की खाली जगह को भरना होगा मुश्किल
विराट कोहली इतने लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं कि अब जब वे टेस्ट से रिटायर हो गए हैं तो काफी खाली खाली सा दिख रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि जिस चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने कितना ही रिकॉर्ड बनाए और इतिहास रचा, इस बार उनकी जगह कौन खेलेगा और किस तरह का प्रदर्शन देखने को मिलता है। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से है, जिसके लिए मंच सज चुका है। अब बारी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की है। भले ही सीरीज अंग्रेजों के घर पर हो रही हो, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये काफी रोचक होगी।