Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली के पास रोहित और वॉर्नर को एकसाथ पीछे छोड़ने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही करेंगे कमाल

कोहली के पास रोहित और वॉर्नर को एकसाथ पीछे छोड़ने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही करेंगे कमाल

RCB vs KKR: आईपीएल 2025 के सीजन के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी, जिसमें आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को एकसाथ पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 16, 2025 9:51 IST, Updated : May 16, 2025 9:51 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे लीग स्टेज के 13 मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से होगी, जिसमें नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का सामना करेगी। आरसीबी के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है, जिसमें वह प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब हैं। आरसीबी ने अब तक इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 8 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विराट कोहली के पास बल्ले से बड़ा कारनामा करने का मौका होगा, जिसमें वह एकसाथ डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं।

केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका

विराट कोहली का अब तक आईपीएल में लगभग सभी टीमों के खिलाफ जमकर बल्ला बोलते हुए दिखाई दिया है, जिसमें वह चार टीमों के खिलाफ हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो चुके हैं। इसी में एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का भी शामिल है। केकेआर के खिलाफ कोहली ने अब तक आईपीएल में 35 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 32 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इसमें वह 40.84 के औसत से कुल 1021 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें एक शतकीय और सात अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं कोहली यदि केकेआर के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में 73 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 1093 रन बनाएं हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिसमें उनके नाम 1083 रन दर्ज हैं।

केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • डेविड वॉर्नर - 1093 रन
  • रोहित शर्मा - 1083 रन
  • विराट कोहली - 1021 रन
  • शिखर धवन - 907 रन

इस सीजन अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं विराट कोहली

आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का फॉर्म अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में 63.13 के औसत से अब तक 505 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अभी चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उनके पास ऑरेंज कैप जीतने का भी शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें

RCB के लिए आई गुड न्यूज, IPL सस्पेंशन से मिला फायदा; इस खिलाड़ी की वापसी हुई लगभग तय

रिटायरमेंट लेने से पहले क्या सोच रहे थे विराट कोहली, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement