Saturday, May 11, 2024
Advertisement

जब आमने-सामने होंगे दिल्ली के दो दबंग क्रिकेट फैंस को फिर याद आएगी IPL इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई

 ये मैच सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं हो रहा ये मुकाबला दो ऐसे कप्तानों के बीच हो रहा है जिनकी दुश्मनी 5 साल पुरानी है। जी हां साल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई की यादें आज भी सभी की जहन में जिंदा हैं। 

Shradha Bagdwal Written by: Shradha Bagdwal
Published on: April 21, 2018 17:32 IST
गौतम गंभीर और विराट...- India TV Hindi
गौतम गंभीर और विराट कोहली

आईपीएल के 11वें सीजन के अहम मुकाबले में आज दिल्ली के दो दबंग आमने-समाने होंगे। पिछले चार मुकाबलों में तीन-तीन मैच हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज होने वाले मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। लीग में इस बार दोनों टीमों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली के अब तक सिर्फ दो ही अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। बेंगलोर के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट की बदौलत वह दिल्ली से एक स्थान ऊपर सातवें नंबर पर है। 

वैसे ये मैच सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं हो रहा ये मुकाबला दो ऐसे कप्तानों के बीच हो रहा है जिनकी दुश्मनी 5 साल पुरानी है। जी हां साल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई की यादें आज भी सभी की जहन में जिंदा हैं। आज फिर से उन्हीं दो टीमों का मैच है और कप्तान भी वहीं दो खिलाड़ी हैं, जो उस दिन आपस में भिड़ गए थे। 

साल 2013 में जब कोलकाता के खिलाफ विराट आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे तभी गौतम गंभीर ने उन्हें कुछ कहा जिसके बाद विराट ने वापस मुड़कर उन्हें जवाब दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं मैं हो गई। दोनों के बीच बहसबाजी इथनी बढ़ गई कि साथी खिलाड़ियों और अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा।

आपको बता दें दिल्ली और बेंगलोर अब तक 18 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें से 12 बार बेंगलोर ने और छह बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement