Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Highlights, IPL 2020, CSK vs KKR : गायकवाड़ (72) और जडेजा (31) की दमदार बल्लेबाजी से सीएसके ने केकेआर को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 49वें मुकाबले में ऋतुराज गायवाड़ और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सीएसके ने पारी की आखिरी गेंद पर केकेआर को 6 विकेट से हराया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 29, 2020 23:25 IST
ipl 2020, KKR vs CSK playing 11, ipl, KKR vs CSK, KKR vs CSK playing 11, KKR vs CSK dream 11 team pr- India TV Hindi
Image Source : IPL2020.COM IPL 2020, KKR vs CSK

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Highlights​ IPL 2020 match 49 ball to ball score updates from Dubai International Cricket Stadium ,UAE

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को आईपीएल-13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। चेन्नई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बना टीम चेन्नई को जीत दिलाई। चेन्नई की इस जीत से मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ है। वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे नीतीश राणा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

राणा ने 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा चार छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 26 रन बनाए। दिनेश काíतक नाबाद 21 रन बनाए। चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी ने दो विकेट लिए।

प्लेइंग XI- 

CSK : रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी।

KKR : शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (w), इयोन मोर्गन (c), सुनील नारायण, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमल नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई बनाम कोलकाता

KKR 172/5 (20.0)

CSK 178/4 (20)

Live Score KKR vs CSK live cricket score IPL 2020 match 49 Chennai Super Kings Kolkata Knight Riders Live Match Updats Dubai

Auto Refresh
Refresh
  • 11:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी समाप्त !

    20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सीएसके ने केकेआर को 6 विकेट से मात दी। पारी के अंत में रविंद्र जडेजा 11 गेंद में 31 और सैम करन 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • 11:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सीएसके को जडेजा ने दिलाई 6 विकेट से जीत।

  • 11:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    20वें ओवर की पांचवी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लगाया बेहतरीन छक्का। बराबर हुआ स्कोर।

  • 11:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने सीएसके के लिए जुटाए महत्वपूर्ण चार रन। आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 10 रन।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    फ्री हिट पर रवींद्र जडेजा ने लॉकी फॉर्गयूसन की गेंद पर जड़ा बेहतरीन छक्का।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    पैट कमिंस की गेंद पर 72 रन बनाकर बोल्ड हुए ऋतुराज गायकवाड़। मुश्किल में चेन्नई सुपरकिंग्स।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जीवन दान !

    वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदबाजी पर छोड़ी सैम करन का कैच, मिला बड़ा जीवनदान।

  • 10:37 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसे महेंद्र सिंह , एक रन स्कोर पर इस खतरनाक बल्लेबाज को किया बोल्ड।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चेन्नई को लगा दूसरा झटका

    कमिंस ने 2 चौके खाने के बाद रायुडू को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। रायुडू 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

  • 10:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके

    रायुडू ने कमिंस के ओवर में लगातार 2 चौके जड़ते हुए 8 रन बटोर लिए हैं। अब चेन्नई को जीत के लिए 39 गेंदों में 55 रन की दरकार है।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    13 ओवर का खेल समाप्त

    13वें ओवर से आए 9 रन ौर इसी के साथ चेन्नई का स्कोर 109 रन पहुंच गया है। रायुडू 30 और गायकवाड़ 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    100 रन पूरे !

    वरुण चक्रवर्ती के ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ सीएसके के पूरे हुए 100 रन।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    नागरकोटी को कवर्स के उपर से अंबाती रायुडू ने लगाया बेहतरीन छक्का।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंद में जड़ा अपना अर्द्धशतक।

  • 10:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    11वें की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कवर के उपर से लॉकी फॉर्गयूसन को लगाया शानदार चौका।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    राणा के ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर भी रायुडू ने बटोरे बाउंड्री।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    नितीश राणा के ओवर की दूसरी गेंद पर अंबाती रायुडू ने लगाया बेहतरीन चौका।

  • 9:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 14 रन बनाकर शेन वाटसन ने गंवाया अपना विकेट।

  • 9:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    50 रन !

    सीएसके की टीम ने 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    कदमों का इस्तेमाल करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने वरुण चक्रवर्ती को लगाया बेहतरीन छक्का।

  • 9:43 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    फॉर्गयूसन को गायकवाड़ ने जड़ा लगातार दूसरा चौका।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    पावर प्ले में पहली बार गेंदबाजी करने आए लॉकी फॉर्गयूसन को गायकवाड़ लगाया चौका।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को शेन वाटसन ने लगाया बेहतरीन चौका।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    वाटसन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके लिए जुटाया बेहतरीन चार रन। 

  • 9:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शेन वाटसन ने पुल लगाते हुए कमलेश नागरकोटी को लगाया बेहतरीन छक्का।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला ओवर !

    किफायती रहा केकेआर के लिए पारी का पहला ओवर, पैट कमिंस के ओवर से सीएसके के बल्लेबाजों ने जुटाए सिर्फ दो रन।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सीएसके की पारी शुरू !

    सीएसके के द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शेन वाटसन मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं केकेआर के लिए पैंट कमिंस  गेंदबाजी करेंगे।

  • 9:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    173 रनों का लक्ष्य

    20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेते ही कोलकाता ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। दिनेश कार्तिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जीत के लिए चेन्नई को दिया 173 रनों का लक्ष्य।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5वां झटका

    आखिरी ओवर में कप्तान मोर्गन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे ंआउट हो गए हैं। इस तरह KKR की आधी टीम पवेलियन लौट गए है।

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    20वें ओवर का आगाज चौके से करते हुए कप्तान मोर्गन ने टीम का स्कोर 167 रन पहुंचा दिया है।

  • 9:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैम का मंहगा ओवर

    सैम कर्रन ने अपने तीसरे ओवर में लुटाए 13 रन। 19 ओवर बाद KKR 4 विकेट पर 163 रन। टीम के लिए आखिरी ओवर का खेल बाकी।

  • 8:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा आउट

    एंगिडी ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर नितीश राणा को पवेलियन भेजने के साथ ही अपने खाते में पहला विकेट जोड़ लिया है।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा के बल्ले से निकले चौके

    दीपक चाहर के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका बटोरने के बाद तीसरी गेंद पर भी राणा ने चौका जड़ दिया है। राणा एक छोर से लगातार रन अर्जित कर रहे हैं।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स की हैट्रिक

    कर्ण शर्मा के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर भी राणा ने छक्का जड़ दिया है। इस तरह छक्कों की हैट्रिक लग गई है।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक छक्के!

    15वें ओवर में KKR का स्कोर 100 के पार पहुंचाने के बाद नितीश राणा ने 16वें ओवर का आगाज दो छक्कों से किया है।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    नितीश का अर्धशतक

    14वां ओवर KKR के लिए खराब रहा जिससे टीम को मिले सिर्फ 4 रन। इस ओवर मे हालांकि नितीश राणा अर्धशतक बनाने में सफल रहे।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    KKR को लगा तीसरा झटका

    कोलकाता को लगा तीसरा झटका, रिंकू सिंह (11) आउट। जडेजा ने चेन्नई को दिलाई तीसरी सफलता।

     

  • 8:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके

    11वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 चौके बटोरने के बाद नितीश राणा 45 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर का खेल खत्म

    10वें ओवर से 7 रन बटोरने के बाद KKR 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन। बीच के ओवरों में विकेट गंवाने से कोलकाता के रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रिंकू सिंह मैदान पर उतरे

    9वें ओवर में सेंटनर ने एक विकेट निकालते हुए दिए सिर्फ 3 रन। कोलकाता 2 विकेट पर 63 रन। सुनील नारायण के जाने के बाद रिंकू सिंह मैदान पर आए हैं।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    KKR को लगा दूसरा झटका

    सेंटनर ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिला दी है। सुनील नारायण 7 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे हैं। 

  • 8:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोलकाता को लगा पहला झटका

    कर्ण शर्मा ने चेन्नई कोपहली सफलता दिला दी है। कर्ण ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को 26 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गिल और राणा के बीच 50 रन की साझेदारी

    7वें ओवर से 4 रन बटोरने के साथ KKR का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। गिल और राणा 26-26 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैंटनर का महंगा ओवर

    छठे ओवर में मिचेल सैंटनर अपना पहला ओवर डालने आए और राणा ने लगातार 2 चौके जड़ने के बाद छक्का जड़ दिया। इसी के साथ KKR का 6 ओवर बाद स्कोर 48 रन बिना कोई विकेट खोए।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    5वें ओवर का चौके से अंत। लुंगी एंगिडी ने अपने पहले ओवर में दिए 5 रन। गिल 23 और राणा 10 रन के निजी स्कोर बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    4 ओवर पूरे

    चार ओवर बाद कोलकाता बिना कोई विकेट खोए 28 रन। शुभमन गिल 22 और नितीश राणा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा ओवर समाप्त

    चौके से हुआ तीसरे ओवर का आगाज। दीपक ने दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए दिए इस ओवर में सिर्फ 7 रन। 3 ओवर बाद kkr 21 रन।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैम का अच्छा ओवर

    सैम कर्रन के पहले ओवर से आए सिर्फ 3 रन। 2 ओवर बाद kkr 16 रन बिना किसी नुकसान के। 

  • 7:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला ओवर रहा महंगा

    चौथी गेंद पर राणा ने बैक साइड में चौका बटोर लिया है। इस चौके के साथ ही कोलकाता का स्कोर 13 रन पहुंच गया है। आखिरी गेंद रही डॉट।

  • 7:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके

    पहली दो गेंदों पर चौके बटोरते हुए शुभमन गिल ने बटोरे 8 रन। दीपक चाहर ने पहली 3 गेंदों पर 9 रन खर्च कर दिए।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच हुआ शुरु

    कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा और शुभमन गिल मैदान में उतरे। वहीं, CSK के लिए गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं दीपक चाहर।

  • 7:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    CSK : रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी।

    KKR : शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (w), इयोन मोर्गन (c), सुनील नारायण, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमल नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती।

  • 7:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चेन्नई ने जीता टॉस

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement