Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL में 6 सीजन 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी खेली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 03, 2020 23:07 IST
IPL में 6 सीजन 500 से अधिक रन...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL में 6 सीजन 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी की बदौलत डेविड वॉर्नर ने IPL 2020 में 500 आंकड़ा पार कर लिया। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वॉर्नर 529 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है।

इस तरह डेविड वॉर्नर IPL के 6 सीजन 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर IPL के 2014, 2015, 2016, 2017, 2019 और मौजूदा सीजन में ये कमाल कर चुके हैं। इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर है जो IPL में 5 बार 500 से ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, शिखर धवन ने 4 बार ये कमाल किया है।

गौरतलब है कि IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बनाए हैं। राहुल ने 14 मैचों में 670 रन जड़े हैं। हालांकि पंजाब के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के पास ऑरेन्ज कैप पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है। शिखर धवन मौजूदा सीजन में 47,72 की औसत से 14 मैचों में 525 रन अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं, इस सीजन धवन लगातार दो शतक भी बना चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement