Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. GT vs RR : राजस्थान की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों Playing XI

GT vs RR : राजस्थान की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों Playing XI

आज जो भी टीम जीतेगी, वो सीधी फाइनल में एंट्री कर जाएगी। लेकिन हारी हुई टीम को दूसरे क्वालीफायर में फिर से खेलना होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 24, 2022 19:06 IST
Rajasthan Royals- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Rajasthan Royals

GT vs RR Match Update : आईपीएल 2022 में आज पहला क्वालीफायर है। प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर रहने वाली गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है। दोनों ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे ऐसा लगता है कि आज का मैच काफी रोचक होगा। हालांकि इस बीच बारिश भी मैच में खलल डाल सकती है, इसकी भी पूरी आशंका है।  लेकिन बीसीसीआई ने इसके बाद भी परिणाम निकालने के लिए नया समीकरण निकाला है। हालांकि कोशिश यही होगी कि उसकी जरूरत न पड़े और पूरे 40 ओवर का खेल हो। इसके बाद जो भी टीम अच्छा खेल दिखाए वो जीत। इस बीच आज जो भी टीम जीतेगी, वो सीधी फाइनल में एंट्री कर जाएगी। लेकिन हारी हुई टीम को दूसरे क्वालीफायर में फिर से खेलना होगा। 

इस बीच इस खास मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट मिलेगा, उसका पीछा गुजरात की टीम करेगी। जहां तक टीम की बात है तो कप्तान हार्दिेक पांड्या ने बताया कि आज का मैच अल्जारी जोफस खेल रहे हैं और लॉकी आज प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताय कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो टीम पिछले मैच में थी, वहीं आज भी खेलती हुई नजर आएगी। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement