Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: क्विंटन डिकॉक की बेहतरीन शतक के बाद सहायक कोच विजय दहिया ने दिया बड़ा बयान

IPL 2022: क्विंटन डिकॉक की बेहतरीन शतक के बाद सहायक कोच विजय दहिया ने दिया बड़ा बयान

डिकॉक की इस बेहतरीन पारी पर मैच बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ के सहायक कोच विजय दहिया ने उनकी जमकर तारीफ।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 19, 2022 14:11 IST
IPL, IPL 2022, Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,vijay dahiya,quinton de kock,lucknow - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI केकेआर के खिलाफ शतक लागने के बाद क्विंटन डिकॉक

लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इंडियन प्रीमियर लीग के 66वें में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली। डिकॉक लंबे समय से टीम के बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। डिकॉक की इस बेहतरीन पारी पर मैच बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ के सहायक कोच विजय दहिया ने उनकी जमकर तारीफ। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्विंटन के बारे में बात करूंगा। इस मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कभी उसने रन बनाये, कभी वह ऐसा नहीं कर पाया। जब भी हम अभ्यास करते तो वह हमेशा कहता कि उसे इतना अच्छा कभी महसूस नहीं हुआ तो ऐसा कैसे हो रहा है कि वह रन नहीं बना पा रहा। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को बताया केकेआर के खिलाफ मिली रोमांचक जीत का हीरो

दहिया ने कहा, ‘‘उसने यह भी कहा कि जिस दिन वह ऐसा करेगा, उसकी पारी अहम होगी और उसने आज (बीती रात) ऐसा ही किया। और जिस तरह से उसने 20 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसमें कोई भी विकेट नहीं गिरा, वह शानदार था। ’’ 

डिकॉक की 140 रन की नाबाद पारी इस सत्र का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी था। उनकी पारी और कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद 68 रन की मदद से लखनऊ की टीम ने बिना विकेट गंवाये 210 रन का स्कोर बनाया और दो रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान भी पक्का किया। दहिया ने राहुल की भी प्रशंसा की और कहा कि कप्तान ने हमेशा जिम्मेदारी ली है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: Playoffs में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ सुपर जायंट्स, हार के बाद KKR टूर्नामेंट से बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कप्तान कुछ कहता है और उसे करता भी है तो इससे टीम के लिये अच्छे मानदंड स्थापित होते हैं। इस पूरे सत्र में जिस तरह से राहुल ने बल्लेबाजी की है, वह शानदार रहा है। वह हमेशा ही अच्छी लय में रहा है और वह जिम्मेदारी लेकर खेला है। ’’ उन्होंने कोलकाता की टीम के बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की जो मैच अंत तक ले गये और उन्होंने इसे सत्र का सर्वश्रेष्ठ मैच भी करार दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement