Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: रुतुराज गायकवाड़ ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, विराट कोहली के साथ इस अनचाहे रिकॉर्ड में भी शामिल

IPL 2022: रुतुराज गायकवाड़ ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, विराट कोहली के साथ इस अनचाहे रिकॉर्ड में भी शामिल

आईपीएल 2022 में SRH के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने 99 रनों की पारी खेली और शतक से चूक गए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड के मामले में क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी की।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: May 02, 2022 15:16 IST
रुतुराज गायकवाड़ ने 99...- India TV Hindi
Image Source : IPL रुतुराज गायकवाड़ ने 99 रनों की पारी में ठोके 6 चौके और 6 छक्के

Highlights

  • रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में पूरे किए 1000 रन
  • सचिन तेंदुलकर के साथ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बने रुतुराज
  • आईपीएल में 99 पर आउट होने वाले पांचवे बल्लेबाज बने रुतुराज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों पर 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 23 रन बनाते ही अपने 1000 आईपीएल रन भी पूरे किए थे। अपने 31वें मैच की 31वीं पारी में ऐसा कर उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी। सचिन ने भी 31 पारियों में ही अपने 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे। अब वह संयुक्त रूप से इस लीग में सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसके अलावा अपनी इस पारी में वह अपने दूसरे आईपीएल शतक से भी चूक गए। रुतुराज ने 99 रनों की पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े लेकिन एक रन से वह अपनी सेंचुरी पूरी करने से पीछे रह गए। इसके साथ ही वह आईपीएल की इस आनचाहे रिकॉर्ड की सूची में पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले भी चार ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो 99 रन पर आउट हुए थे।

आईपीएल में 99 पर आउट होने वाले खिलाड़ी

  1. विराट कोहली बनाम दिल्ली
  2. पृथ्वि शॉ बनाम कोलकाता
  3. ईशान किशन बनाम आरसीबी
  4. क्रिस गेल बनाम पुणे
  5. रुतुराज गायकवाड़ बनाम हैदराबाद

इस पारी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने अपने साथी ओपनर डेवोन कॉन्वे के साथ पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की। चेन्नई के लिए यह अब तक के आईपीएल इतिहास की यह सबसी बड़ी पार्टनरशिप थी। साथ ही ओवरऑल आईपीएल में यह ओपनिंग की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी थी। 

VIDEO IPL 2022 : उमरान मलिक ने फेंक दी सबसे तेज बॉल, जानिए कितनी स्पीड

IPL में ओपनिंग की सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां

  1. 185, जॉनी बेयरस्टो-डेविड वार्नर (SRH v RCB) 2019
  2. 184 नाबाद, गौतम गंभीर-क्रिस लिन (KKR v Guj Lions)2017
  3. 183, केएल राहुल-मयंक अग्रवाल (PBKS v RR)2020
  4. 182, रुतुराज गायकवाड़-डेवोन कॉन्वे (CSK v SRH) 2022

शानदार पारी की बदौलत रुतुराज को मैन ऑफ द मैच समेत तीन पुरस्कार मिले

Image Source : IPL
शानदार पारी की बदौलत रुतुराज को मैन ऑफ द मैच समेत तीन पुरस्कार मिले

रुतुराज के करियर पर एक नजर

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था। पिछले सत्र में वह सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप विनर भी रहे थे। इस सीजन में उनके नाम 9 पारियों में 237 रन दर्ज हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अभी तक 31 आईपीएल मैचों में 1076 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 101 रन है। भारत के लिए भी वह 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement