Friday, April 26, 2024
Advertisement

Highlights, RR vs GT IPL 2022: राजस्थान को 37 रनों से मात देकर पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा गुजरात टाइटन्स ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर किया कब्जा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 14, 2022 23:32 IST
RR vs GT - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV RR vs GT 

RR vs GT IPL 2022 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा गुजरात टाइटन्स ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर किया कब्जा। यश दयाल और फर्ग्युसन ने झटके 3-3 विकेट। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

राजस्थान रॉयल्स : जॉस बटलर, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रासी वान दर दुसें, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन

 

RR vs GT Live Score IPL 2022 Live match scorecard Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match 24 in Mumbai

Auto Refresh
Refresh
  • 11:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात टाइटन्स ने दर्ज की जीत

    राजस्थान को 37 रनों से मात देकर पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटन्स, यश दयाल और फर्ग्युसन ने झटके 3-3 विकेट। 

  • 11:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    1 विकेट शेष

    आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 40 रन लेकिन तीसरी गेंद पर चहल ने खो दिया है अपना विकेट। राजस्थान अब ऑलआउट से 1 विकेट दूर।

  • 11:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    150 रन के पार राजस्थान

    राजस्थान ने भले ही 19वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया हो लेकिन जीत के लिए उसे अभी भी 9 गेंदों पर 42 रन की दरकार है।

  • 11:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    हार के करीब राजस्थान

    हार्दिक पांड्या ने नीशम को भेजा पवेलियन। राजस्थान अब ऑलाउट से 2 विकेट दूर।

  • 11:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    लॉकी फ़र्ग्युसन को मिली तीसरी सफलता, रियान पराग के रुप में राजस्थान के 7वें विकेट का पतन

     

  • 11:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 ओवर का खेल शेष

    राजस्थान को अब 30 गेंदों पर 63 रन की दरकार, हाथ में विकेट सिर्फ चार। 16वें ओवर का पराग ने छक्के से किया स्वागत।

  • 11:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    15 ओवर समाप्त

    राजस्थान ने 15 ओवर की समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। रियान पराग 11 और जेम्स नीशम 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

  • 10:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    13वें ओवर में मोहम्मद शमी ने हेटमायर को दिखा दिया है पवेलियन का रास्ता। चौका और छक्का जड़ने के बाद हेटमायर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हुए कैच आउट। हेटमायर 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    यश दायल ने 11वें ओवर में राजस्थान के 5वें विकेट का किया पतन, वान दर दुसें (6) विकेट के पीछे लपके गए।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर हुए पूरे

    राजस्थान ने 10 ओवर तक 4 विकेट खो दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर अभी 89 रन हैं। रासी वान दर दुसें 6 और शिमरोन हेटमायर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    संजू सैमसन को 8वें ओवर में पांड्या ने किया रन आउट, राजस्थान के चौथे विकेट का हुआ पतन। 

  • 10:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बटलर आउट

    राजस्थान ने एक ही ओवर में खोए 2 बड़े विकेट। जोस बटलर (54) अर्धशतक बनाकर आउट। फर्गुसन को मिली दूसरी सफलता। इसी के साथ राजस्थान के तीसरे विकेट का हुआ पतन।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    राजस्थान को अश्विन के (8) रुप में लगा दूसरा झटका। छठे ओवर की पहली गेंद पर लॉकी फ़र्ग्युसन ने गुजरात को दिलाई सफलता।

     

  • 9:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान का शानदार आगाज

    राजस्थान की तेज शुरुआत। 4 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 49 रन। बटलर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात ने खड़ा किया विशाल स्कोर

    हार्दिक पांड्या (87*) की कप्तानी पारी से गुजरात ने राजस्थान को दिया 193 रनों का लक्ष्य। आखिरी गेंद पर चौका जड़ समाप्त की पारी। राजस्थान को 20 ओवर में बनाने होंगे 193 रन। 

  • 9:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    19वें ओवर रहा खर्चीला

    कुलदीप की अपने कोटे के आखिरी ओवर में हुई जमकर धुनाई। 19वें में लुटा दिए 21 रन। 

  • 9:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मिलर के बल्ले से निकला छक्का!

    डेविड मिलर ने 19वें ओवर में कुलदीप सेन को चौके के बाद जड़ा छक्का।

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    150 रन पूरे

    गुजरात ने 18वें ओवर में पूरे किए 150 रन। हार्दिक पांड्या 75 रन के निजी स्कोर तक पहुंच गए हैं।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात को लगा चौथा झटका

    16वें ओवर में गुजरात के चौथे विकेट का पतन, चहल ने अभिनव मनोहर (43) को दिखाया पवेलियन का रास्ता।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पांड्या का पचासा

    गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौके से पूरा किया अपना अर्धशतक। पांड्या के बल्ले से 33 गेंदों पर आया पचासा जो इस सीजन उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

     

  • 8:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    100 के पार गुजरात

    गुजरात 13 ओवर में पहुंचा 100 रन के पार, हार्दिक अर्धशतक के करीब।

     

  • 8:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    12 ओवर पूरे

    अश्विन ने अपने दूसरे ओवर से एक चौका समेत खर्च किए 6 रन। 12 ओवर की समाप्ति तक गुजरात का स्कोर- 78/3

  • 8:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    9 ओवर समाप्त

    अश्विन का पहला ओवर रहा किफायती जिससे आए सिर्फ 5 रन। इस तरह 9 ओवर का खेल हो चुका है पूरा। अभिनव मनोहर 8 और हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पराग को मिली सफलता

    शुभमन गिल (13) बने रियान पराग का शिकार। 7वें ओवर में गुजरात टाइटन्स को लगा तीसरा झटका।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पावरप्ले समाप्त

    पावरप्ले की समाप्ति तक गुजरात ने 2 विकेट पर 42 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन 9 और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    4 ओवर समाप्त

    चहल के पहले ओवर से आए 4 रन। इसी के साथ 4 ओवर हुए पूरे। गुजरात 2 विकेट पर 20 रन।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    कुलदीप सेन ने गुजरात को दिया दूसरा झटका। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर विजय शकंर (2) विकेट के पीछे लपक लिए गए हैं।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात को लगा पहला झटका

    दूसरे ओवर में मैथ्यू वेड रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। वान दर दुसें की थ्रो से वेड आउट होकर मैदान के बाहर चले गए हैं। 

  • 7:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहले ही ओवर में नीशम ने खाए 3 चौके

    वेड ने पहले ही ओवर में 3 चौके जड़ अपने इरादे साफ कर दिए हैं। एक ओवर बाद गुजरात- 12/0।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच शुरु

    गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मैथ्यू वेड मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, राजस्थान की ओर से जेम्स नीशम गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

  • 7:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स : जॉस बटलर, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रासी वान दर दुसें, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा।

    गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन

  • 7:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान ने जीता टॉस

    नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपक स्वागत है। IPL 2022 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement