Sunday, June 02, 2024
Advertisement

फीफा अध्यक्षीय चुनाव में फिर दावेदारी चाहते हैं जॉर्डन के प्रिंस

मैनचेस्टर: इसी वर्ष मई में गत अध्यक्ष सेप ब्लाटर के हाथों हारने के बावजूद जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अगले अध्यक्षीय चुनाव में फिर से खड़े

IANS
Published on: September 08, 2015 16:59 IST
FIFA: चुनाव में फिर...- India TV Hindi
FIFA: चुनाव में फिर दावेदारी चाहते हैं जॉर्डन के प्रिंस

मैनचेस्टर: इसी वर्ष मई में गत अध्यक्ष सेप ब्लाटर के हाथों हारने के बावजूद जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अगले अध्यक्षीय चुनाव में फिर से खड़े होना चाहते हैं। अली 73-133 के अंतर से ब्लाटर से पिछला चुनाव हार गए थे। ब्लाटर ने हालांकि पांचवीं बार लगातार अध्यक्ष चुने जाने के कुछ ही दिन बाद भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के चलते इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

 

फीफा अब अगले वर्ष फरवरी में नए सिरे से अध्यक्ष पद का चुनाव कराएगा, जिसमें ब्लाटर खड़े नहीं होंगे। ऐसे में अली अध्यक्ष पद की रेस में मुख्य दावेदार नजर आ रहे हैं। यूरोपीय फुटबाल बॉडी यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी और एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के उपाध्यक्ष चुंग मोंग जून ने भी फीफा अध्यक्ष पद की दावेदारी की घोषणा कर दी है।


सोमवार को मैनचेस्टर में हुए सॉकरेक्स सम्मेलन में अली ने कहा, "मैं राष्ट्रीय फुटबाल संघों से बात कर रहा हूं और उनका राय ले रहा हूं। इस समय हमें एक ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है जो विकासगामी और दूरदर्शी सोच वाला हो, जिसके पास नए विचार हों और उसका बीता हुआ कल कलंकित न हो।" प्रिंस अली ने कहा, "अगर चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से होते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जीतूंगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement