Thursday, May 16, 2024
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल सदस्यों में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी भी होंगी। ऑस्ट्रेलिया 33 खेलों में भााग लेगा जिनमें चार नये ओलंपिक खेल कराटे, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल हैं।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 05, 2021 10:42 IST
Australia to send 472-member team to Tokyo Olympics- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australia to send 472-member team to Tokyo Olympics

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा जो 2004 एथेंस ओलंपिक के बाद उसका सबसे बड़ा दल होगा। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि 254 महिला और 218 पुरूष 23 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के लिये टोक्यो जायेंगे। एथेंस में ऑस्ट्रेलिया ने 482 खिलाड़ी भेजे थे। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल सदस्यों में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी भी होंगी। ऑस्ट्रेलिया 33 खेलों में भााग लेगा जिनमें चार नये ओलंपिक खेल कराटे, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा ,‘‘यह खिलाड़ियों के लिये काफी कठिन वर्ष था और सभी के पास बताने के लिये एक कहानी है। इसके बाावजूद उन्होंने क्वालीफाई किया जो उनकी मानसिक दृढता और प्रतिबद्धता की बानगी है।’’ 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में 66 वर्ष की मैरी हान्ना भी शामिल हैं जो घुड़दौड़ (ड्रेसेज) में भाग लेंगी। घुड़दौड़ खिलाड़ी एंड्रयू हॉय का यह आठवां ओलंपिक होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement