Thursday, April 25, 2024
Advertisement

फ्रेंच ओपन : सेरेना विलियम्स चौथे दौर में, अनास्तासिया ने आर्यना को हराया

सातवीं सीड अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने शुक्रवार को अपने करियर के 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन के महिला एकल मुकाबलों के चौथे दौर में प्रवेोस किया।

IANS Reported by: IANS
Published on: June 05, 2021 9:03 IST
French Open: Serena powers into fourth round; Anastasia upsets Aryna- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ROLANDGARROS French Open: Serena powers into fourth round; Anastasia upsets Aryna

पेरिस। सातवीं सीड अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने शुक्रवार को अपने करियर के 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन के महिला एकल मुकाबलों के चौथे दौर में प्रवेोस किया। सेरेना अपने ही देश की डेनिएले कोलिंस को 6-4, 6-4 से हराते हुए तीन साल बाद फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

विश्व की 32वें नम्बर की खिलाड़ी रूस की अनास्तासिया पैवलेंचेनकोवा ने नम्बर-3 बेलारूस की आर्यना सेबालेंका को हराते हुे बड़ा उलटफेर किया। अनास्तासिया ने यह मैच 6-4, 2-6, 6-0 से जीता और दूसरी बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।

जापान की नाओमी ओसाका के हटने औ्र वर्ल्ड नम्बर-1 एलिसा बार्टी के चोटिल होने के बाद आर्यना टूर्नामेंट में सबसे ऊंची सीड की खिलाड़ी रह गई थीं।

अब अगले दौर में अनास्तासिया का सामना बेलारूस की ही विक्टोरिया एजारेंका से होगा, जिन्होंने अमेरिका की मेडियन कीज को 6-2-6-2 से हराया।

कजाकिस्तान की 21वीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना और 23 वर्षीय स्लोवेनियाई तमारा जिदानसेक ने भी पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

एलेना ने 12 एसे और 26 विनर्स लगाते हुए रूसी एलेना वेस्नीना को 6-1, 6-4 से हराया, जबकि तमारा ने विश्व नंबर-68 चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6 (5), 6-2 से हराया।

एलेना अगले मैच में सेरेना से भिड़ेंगी, जबकि तमारा प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानियाई सोराना क्रिस्टिया और रूस की डारिया कसाटकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement