Friday, April 19, 2024
Advertisement

टोक्यो 2020 के लिए नहीं है ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी की योजना

मार्च में फुकुशिमा में सार्वजनिक प्रदर्शन के स्थगित होने के बाद टोक्यो में ओलंपिक मशाल को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

IANS Edited by: IANS
Published on: June 24, 2020 16:55 IST
Tokyo Olympics, olympic 2020- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tokyo Olympic

टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो 2020 के प्रवक्ता मासा टकाया ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास निश्चित संख्या में लोगों को इकट्ठा कर होने वाले कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए कोई तय समय नहीं है।"

मार्च में फुकुशिमा में सार्वजनिक प्रदर्शन के स्थगित होने के बाद टोक्यो में ओलंपिक मशाल को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

आईओसी ने दो सप्ताह पहले ही जिस रोडमैप को अपनी मंजूरी दी थी, उसके अनुसार, स्थगित टूर्नामेंट फिर से मार्च 2021 में शुरू किया जाएगा और ओलंपिक टॉर्च रिले का आयोजन मार्च से जुलाई में होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement