Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

नडाल ने अबू धाबी मुबाडाला चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा, "मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं और काफी निराश हूं कि इस साल मैं इस मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकूंगा।"

IANS Reported by: IANS
Published on: December 24, 2017 15:53 IST
राफेल नडाल- India TV Hindi
राफेल नडाल

मेड्रिड: स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल मुबाडाला वल्र्ड टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। इस टूर्नामेंट के 10वें संस्करण का आगाज 28 दिसंबर से हो रहा है। 

टूर्नामेंट के आयोजकों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। नडाल के स्थान पर उनके हमवतन रोबेटरे बाउतिस्ता अगुट इस टूर्नामेंट में उतरेंगे। 

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा, "मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं और काफी निराश हूं कि इस साल मैं इस मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकूंगा।"

उन्होंने कहा, "2017 काफी मुश्किल रहा, लेकिन मुझे अपने अगले कैलेंडर को अलग तरीके से तैयार करने की जरूरत है।"

नडाल से पहले, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और कनाडा के मिलोस राउोनिक ने पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दोनों के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और रूस के आंद्रे रुबलेव टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement