Thursday, April 25, 2024
Advertisement

लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में फंसे रीयल कश्मीर के कोच डेविड लौटेंगे स्वदेश

कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में फंसे रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच डेविड रॉबर्टसन और उनका परिवार आखिर गुरुवार को अपने देश स्काटलैंड लौटेगा।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Published on: May 06, 2020 22:31 IST
लॉकडाउन के कारण...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में फंसे रीयल कश्मीर के कोच डेविड लौटेंगे स्वदेश

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में फंसे रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच डेविड रॉबर्टसन और उनका परिवार आखिर गुरुवार को अपने देश स्काटलैंड लौटेगा जिससे उनका अपनी बीमार मां को देखने का इंतजार भी समाप्त हो जाएगा।

राबर्टसन, उनकी पत्नी किम और क्लब की तरफ से खेलने वाला उनके बेटे मैसन के अलावा सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य बुधवार को रीयल कश्मीर की आधिकारिक बस से श्रीनगर से जम्मू पहुंचे। वे गुरुवार की शाम को अमृतसर से ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से स्वदेश लौटेंगे। उनकी मां की एबेरडीन में कीमोथेरेपी की जा रही है और इसलिए उनका परिवार चिंतित था क्योंकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं। वे अमृतसर आने के लिये मंजूरी का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें मंगलवार को मिली।

रीयल कश्मीर के सह मालिक संदीप चट्टू ने श्रीनगर से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ब्रिटिश उच्चायोग ने उन्हें कल मंजूरी दी और इसलिए वे श्रीनगर से सुबह पांच बजे हमारे क्लब की बस से रवाना हुए और दोपहर बाद एक बजे जम्मू पहुंच गये। ’’ राबर्टसन के रहते हुए रीयल कश्मीर आईलीग में इस साल 15 मैचों में 22 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा। उसके अभी पांच मैच बचे हुए थे लेकिन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने महामारी के कारण लीग को समाप्त घोषित कर दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement