Saturday, May 11, 2024
Advertisement

जर्मनी में तीन महीने से फंसे विश्वनाथन आनंद आखिरकर आज लौटेंगे भारत

आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: May 30, 2020 12:36 IST
Worldchess champion,Aruna anand News Udpates,Germany,Vishwanathan Anand Return, ,World chess champio- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Vishwanathan Anand

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को शाम तक भारत लौट आयेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण वह तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे। उनकी पत्नी अरूणा ने शनिवार की सुबह पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, आनंद आज स्वदेश लौट रहे हैं। ’’ 

आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। 

पांच बार के विश्व चैम्पियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों के अनुसार 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। 

जर्मनी में फंसने के बाद आनंद ने कहा था, ‘‘यह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव है। जीवन में पहली बार खुद को आइसोलेट करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। मैं हर रोज सुबह उठकर बेटे अखिल और पत्नी अरुणा से वीडियो कॉल पर बात करता हूं। हम एक-दूसरे से बात करके खुश रहने की कोशिश करते हैं।’’

आपको बता दें कि जर्मनी से ही आनंद ने 5 मई को ऑनलाइन चेस नेशंस कप में भाग लिया था। टूर्नामेंट में वे भारत की ओर से खेले थे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम द्वारा शुरु किए गए ऑनलाइन नेशंस कप में भारत, रूस, अमेरिका, चीन समेत 6 टीमें शामिल हुई थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement