Monday, June 10, 2024
Advertisement

वॉर्विकशायर के कैप्टन रोड्स भारत के खिलाफ काउंटी सिलेक्ट XI की करेंगे कप्तानी

ये मैच दर्शकों के बिना खेला जायेगा क्योंकि भारतीय टीम के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: July 15, 2021 20:31 IST
will rhodes to lead county select xi against india- India TV Hindi
Image Source : GETTY will rhodes to lead county select xi against india

वॉर्विकशायर के कप्तान विलफ्रेड रोड्स भारत के खिलाफ 20 से 22 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 14 सदस्यीय काउंटी एकादश की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को यह जानकारी दी। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज और यंग लायंस के मौजूदा मुख्य कोच रिचर्ड डॉसन मेजबान टीम के कोच होंगे।

मैच दर्शकों के बिना खेला जायेगा क्योंकि भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। सिलेक्ट काउंटी टीम में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जेम्स ब्रासी और नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज हसीब हामिद भी हैं जिन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

ईसीबी इस मैच के लिये एक छोटा बायो बबल बनायेगा और सारे चयनित खिलाड़ियों की कोरोना जांच होगी। मैच डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा और बीबीसी रेडियो पर इसकी कमेंट्री भी होगी।

ENG v IND : ऋषभ पंत के अलावा सपोर्ट स्टाफ दयानंद भी कोरोना पॉजिटिव

काउंटी सिलेक्ट एकादश : विल रोड्स, रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, एथान बाम्बर, जेम्स ब्रासी, जैक कार्सन, जाक चैपल, हसीब हामिद, लिंडन जेम्स, जैक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पीटरसन व्हाइट, जेम्स रियू, रॉब येट्स।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement