Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लगाया इमरान पर बड़ा आरोप, कहा-राजनीतिक सुलह में मुख्य बाधक हैं खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लगाया इमरान पर बड़ा आरोप, कहा-राजनीतिक सुलह में मुख्य बाधक हैं खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इमरान खान को राजनीतिक सुलह में मुख्य बाधक बनाया है। उन्होंने कहा कि एक बार मैं खुद उनके घर गया था, लेकिन हमारी ईमानदारी को कमजोरी समझा जाता है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 09, 2024 17:31 IST, Updated : Jun 09, 2024 17:31 IST
नवाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व पीएम। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS नवाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व पीएम।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जेल में बंद इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान देश में राजनीतिक सुलह के लिए मुख्य बाधा हैं। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि नवाज ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) किसी भी पार्टी से बदला नहीं लेने की भावना के साथ देश में राजनीतिक सुलह के लिए प्रतिबद्ध है। नवाज शरीफ ने सांसदों के साथ एक बैठक के बाद यह टिप्पणी की।

बैठक में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ बातचीत के मुद्दे पर चर्चा की गई। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शरीफ ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री खान खुद हमारे साथ मुद्दों को सुलझाने और बातचीत करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है। उन्होंने बातचीत की व्यवहार्यता पर सवाल उठाया क्योंकि पीटीआई इसे सुलझाने के लिए ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही है। नवाज शरीफ ने पार्टी के सांसदों से कहा, ''जब कोई पक्ष गंभीर ही नहीं है तो वह बातचीत कैसे कर सकते हैं?'' उन्होंने पिछली कई घटनाओं का उदाहरण दिया जब खान ने पीएमएल-एन के साथ संबंधों को सुधारने वाले प्रस्तावों को ठुकरा दिया था।

शरीफ ने कहा मेरी ईमानदारी को कमजोरी माना

पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, ''मैं खुद बानी गाला (इमरान खान का घर) गया था। हमारी ईमानदारी को हमारी कमजोरी माना जाता है।" राजनीतिक मतभेदों के बावजूद बातचीत के महत्व का उल्लेख करते हुए नवाज ने दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ अपनी मुलाकात का उदाहरण दिया। पीएमएल-एन अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि वह राजनीतिक प्रतिशोध में विश्वास नहीं रखते इसलिए उन्होंने और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने 'चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी' पर हस्ताक्षर किया था। शरीफ ने कहा कि उनका किसी के खिलाफ कोई राजनीतिक प्रतिशोध या दुश्मनी नहीं है, यहां तक ​​कि उन लोगों के खिलाफ भी नहीं जिन्होंने अतीत में उन्हें सत्ता से बाहर रखने का प्रयास किया था। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

उत्तर कोरिया से कुछ इस तरह बदला लेगा दक्षिण कोरिया, लाउडस्पीकर पर दुनिया को बताएगा किम जोंग का जुर्म

 

पाकिस्तानियों को गन्ने के जूस की तरह निचोड़कर टैक्स वसूलेंगे शहबाज, 4.67 लाख की आमदनी पर लगेगा 45 फीसदी कर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement