Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: T20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरी सीरीज से 2 प्लेयर्स बाहर

IND vs SA: T20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरी सीरीज से 2 प्लेयर्स बाहर

IND vs SA:भारत के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही अफ्रीकी टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब उसके दो स्टार प्लेयर्स चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 06, 2025 02:11 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 02:11 pm IST
Tony de Zorzi - India TV Hindi
Image Source : TWITTER टोनी डी जोरजी

India vs South Africa T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। लेकिन अब सीरीज शुरू होने से पहले ही अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब तेज गेंदबाज क्वेना मफाका और बल्लेबाज टोनी डी जोरजी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोरजी भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। 

क्वेना मफाका के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

टोनी जोरजी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए थे। फिर 45वें ओवर के बाद 17 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वे स्वदेश लौट जाएंगे और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से बताया गया है कि तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी टी20I टीम से हट गए हैं, क्योंकि बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में उन्हें समय लगेगा। उनकी जगह लुथो सिपामला को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 18 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं सिर्फ 12 में अफ्रीकी टीम जीत पाई है। ऐसे में T20I क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

कटक के मैदान पर खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को होगा। सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में और 5वां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स।

यह भी पढ़ें:

आखिरकार भारत ने इतने ODI मैचों के बाद जीता टॉस, कप्तान केएल ने खुश होकर कही ऐसी बात

इस खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में बना डाला इतना बड़ा स्कोर; रचा कीर्तिमान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement