Friday, April 19, 2024
Advertisement

दुती चंद की नजरें 2020 ओलंपिक पर, विदेश में ट्रेनिंग की तैयारी

दुती ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान हमेशा अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार पर रहता है।''

PTI Reported by: PTI
Published on: October 04, 2018 6:32 IST
दुती चंद- India TV Hindi
दुती चंद

दुती की नजरें 2020 ओलंपिक पर, विदेश में ट्रेनिंग की तैयारी 

मुंबई: एशियाई खेलों की दोहरी पदक विजेता फर्राटा धाविका दुती चंद की नजरें तोक्यो ओलंपिक 2020 पर टिकी हैं और वह विदेश में ट्रेनिंग की तैयारी कर रही हैं। दुती ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान हमेशा अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार पर रहता है। देश में कुछ ही प्रतियोगिताएं होनी हैं जिसमें सीनियर फेडरेशन कप, सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता और राज्य प्रतियोगिता शामिल है।’’ 

हाल में संपन्न एशियाई खेलों में दो पदक जीतने वाली दुती ने कहा,‘‘इसलिए सिर्फ इन तीन प्रतियोगिताओं की तैयारी करने और अच्छे प्रतिद्वंद्वियों की कमी को देखते हुए अच्छा समय नहीं मिलने वाला।’’ 

इस धाविका ने कहा,‘‘अब राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वे तोक्यो ओलंपिक की तैयारी में मदद करेगी जिसके बाद मैं देश से बाहर बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लूंगी जिससे कि बेहतर समय निकाल सकूं क्योंकि मेरा शरीर इसमें सक्षम हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement