Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मोंटे कार्लो मास्टर्स: अल्काराज ने फाइनल में बनाई जगह, खिताब जीतने के लिए इस प्लेयर से होगा सामना

मोंटे कार्लो मास्टर्स: अल्काराज ने फाइनल में बनाई जगह, खिताब जीतने के लिए इस प्लेयर से होगा सामना

कार्लो अल्काराज मोंटे कार्लो मास्टर्स के फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका सामना 13 अप्रैल को लोरेंजो मुसेटी से होगा। अभी तक टूर्नामेंट में अल्काराज ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 13, 2025 02:22 pm IST, Updated : Apr 14, 2025 01:50 pm IST
कार्लो अल्काराज- India TV Hindi
Image Source : GETTY कार्लो अल्काराज

कार्लो अल्काराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोंटे कार्लो मास्टर्स के फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने सेमीफाइनल में  स्पेन के हमवतन एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-6(2) 6-4 से हराया और फाइनल का टिकट कटा लिया। सेमीफाइनल में उन्होंने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया और एलेजांद्रो को कोई मौका नहीं दिया। मोंटे कार्लो मास्टर्स का फाइनल 13 अप्रैल को होगा, जहां उनका सामना लोरेंजो मुसेटी से होगा। 

अल्काराज का होगा तीसरा क्लेकोर्ट फाइनल

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लो अल्काराज छह मैच प्वाइंट से अपने 23वें टूर फाइनल में पहुंचे। फ्रेंच ओपन और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद यह अल्काराज का लगातार तीसरा क्लेकोर्ट फाइनल होगा। लेकिन फाइनल में जीतना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि लोरेंजो मुसेटी ने सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डिमिनौर को कड़े मुकाबले में हराया। उन्होंने डिमिनौर को 1-6, 6-4, 7(7)-6(4) से हराया। 

लोरेंजो मुसेटी से पार पाना नहीं होगा आसान

इससे पहले लोरेंजो मुसेटी ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास को पटखनी दी, जबकि सितसिपास के पास अनुभव की कोई कमी नहीं थी और वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे। फिर उन्हें मुसेटी ने हरा दिया। ऐसे में अब कार्सो अल्काराज को फाइनल मुकाबले में जीतने की उम्मीद पालनी है, तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

अभी तक जीत चुके हैं 3 ग्रैंडस्लैम खिताब

21 साल की उम्र में ही कार्लो अल्काराज ने अपना टेनिस की दुनिया में एक अलग ही नाम बनाया है। वह अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं, जिनमें फ्रेंच ओपन, विंबलडन ओपन और यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं। वह दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन तब उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें:

इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी 

लखनऊ में होगी रन 'वर्षा' या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement