Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन आया सामने, अपनी इंजरी पर भी दिया बड़ा बयान

सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन आया सामने, अपनी इंजरी पर भी दिया बड़ा बयान

Paris Olympics 2024: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के फाइनल में 89.45 मीटर का थ्रो करने के साथ सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए। वहीं पदक जीतने के बाद नीरज ने अपनी इंजरी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 09, 2024 7:10 IST, Updated : Aug 09, 2024 8:17 IST
Neeraj Chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने के बाद आया पहला बयान

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 13वें दिन 2 मेडल आए जिसमें एक ब्रॉन्ज तो एक सिल्वर। इस ओलंपिक में सभी फैंस को उम्मीद थी कि टोक्यो की तरह जैवलिन थ्रो के फाइनल में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब होंगे लेकिन वह मेडल इवेंट में 89.45 मीटर का थ्रो करने के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में नीरज ने कुल 6 प्रयासों में पांच फाउल किए लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में भाला 89.45 मीटर दूर फेंकने में कामयाब हुए थे। वहीं सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है जिसमें उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर भी बात की।

मैं जब भी थ्रो करने जाता तो मेरा 60-70 फीसदी ध्यान अपनी इंजरी पर होता

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि जब भी वह थ्रो करने के लिए दौड़ लगाना शुरू करते हैं तो उनका 60 से 70 फीसदी ध्यान इंजरी पर होता है। आज मेडल इवेंट में मेरी दौड़ सही नहीं थी और स्पीड भी थोड़ी धीमी थी। मैंने जो भी किया है वह इस समस्या से जूझते हुए किया है। मेरे पास सर्जरी कराने का समय नहीं था इसीलिए मैं खुद को लगातार आगे बढ़ा रहा था।

मैं पहली बार अरशद नदीम से हारा हूं

जैवलिन थ्रो के इस मेडल इवेंट में स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अरशद नदीम जीतने में कामयाब हुए जिन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो फेंका। ये ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक दूरी का थ्रो भी था। नीरज चोपड़ा ने अरशद के इस थ्रो पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं साल 2010 से अरशद के खिलाफ खेल रहा हूं और आज पहली बार हारा हूं। ये खेल है और हमें इसे स्वीकार भी करना चाहिए। जब तक हमारे शरीर में ताकत है, हम एशियाई वर्चस्व को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। मैंने सीखा है कि आपकी सही मानसिकता सबसे अहम चीज होती है।

ये भी पढ़ें

अमन सहरावत कुश्ती के सेमीफाइनल में हारे, लेकिन ब्रॉन्ज की उम्मीदें अभी भी जिंदा

Video: हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने के बाद जश्न में डूबे भारतीय खिलाड़ी, देखने को मिला अलग अवतार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement