Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को 90 मीटर भाला फेंकने पर दी बधाई, तारीफ में कही ये बात

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को 90 मीटर भाला फेंकने पर दी बधाई, तारीफ में कही ये बात

नीरज चोपड़ा आखिरकार 90 मीटर की दूरी को पार करने में सफल रहे। नीरज को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई दी है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 17, 2025 9:14 IST, Updated : May 17, 2025 9:14 IST
Neeraj Chopra
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

भारतीय एथलेटिक्स के सितारे नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अब नीरज ने भाला फेंक में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। भारत को उन पर गर्व है।

जूलियन वेबर ने हासिल किया पहला स्थान 

नीरज चोपड़ा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 90 मीटर की ऐतिहासिक दूरी पार करते हुए 90.23 मीटर का शानदार थ्रो किया। हालांकि, इसके बावजूद वह दोहा में हुई डायमंड लीग 2025 के मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रह गए। वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का जबरदस्त थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया। दिलचस्प बात यह रही कि वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंका और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए। वहीं, ग्रेनाडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स 84.65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज के लिए मुकाबला खट्टा-मीठा रहा

मुकाबले के बाद नीरज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 90 मीटर पार करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि मुकाबला थोड़ा खट्टा-मीठा रहा। कोच जान जेलेंजी ने पहले ही कहा था कि आज वह ये दूरी पार कर सकते हैं। मौसम और हवा दोनों ने साथ दिया। उम्मीद है आने वाले टूर्नामेंटों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

नीरज ने अपनी शुरुआत 88.44 मीटर के थ्रो से की, जबकि दूसरा प्रयास फाउल रहा। तीसरे प्रयास में उन्होंने 90.23 मीटर की दूरी छूकर सभी को रोमांचित कर दिया। इसके बाद उनके थ्रो क्रमशः 80.56 मीटर, फाउल और 88.20 मीटर रहे। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए यह पल बेहद गर्व का रहा, क्योंकि नीरज ने कड़ी मेहनत के दम पर आखिरकार 90 मीटर की दूरी को हासिल किया। नीरज ही नहीं देशवासियों को इस पल का लंबे से समय से इंतजार था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement