Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Dell ने भारत में लॉन्च किए 2 गेमिंग लैपटॉप, एडिटिंग के काम के लिए भी है परफेक्ट, जानें कीमत और फीचर

अगर आप प्रीमियम क्लास का गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप डेल के इन लैपटॉप्स को चेक कर सकते हैं। दोनों ही लैपटॉप अब सेल के लिए उपलब्ध हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। Alienware M16 में आपको 9TB तक की स्टोरेज मिलती है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 13, 2023 11:24 IST
alienware gaming laptops, Dell, Dell Gaming Laptops, gadget news, dell gaming Laptops, dell New Laun- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नए लैपटॉप में लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Dell Launched New Gaming Laptop:  डेल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को भारत में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए। Alienware M16 और X14 R2 दोनो गेमिंग सेग्मेंट के लैपटॉप हैं। Alienware M16 और X14 R2 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बदलने वाले हैं। इन दोनों ही गेमिंग लैपटॉप की कीमत क्रमश: 1,84,990 रुपये और 2,06,990 रुपये है।

अगर आप प्रीमियम क्लास का गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप डेल के इन लैपटॉप्स को चेक कर सकते हैं। दोनों ही लैपटॉप अब सेल के लिए उपलब्ध हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। 

इंडिया कंज्यूमर डेल टेक्नोलॉजीज इंडिया के निदेशक पूजन चड्ढा ने एक बयान में कहा, आज के प्रो-गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इन लैपटॉप्स को डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि गेमर्स के लिए हमारी एलियनवेयर और जी सिरीज में कई ऑप्शन मौजूद हैं। नए लैपटॉप में लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और  Nvidia Geforce RTX 40-सीरीज जीपीयू मौजूद है।

Alienware M16 के फीचर्स

  1. इस लैपटॉप में यूजर्स को16 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है जो 16:10 रेश्यो के साथ आता है।
  2. ये लैपटॉप डिस्प्ले क्वालिटी के 3 ऑप्शन मिलते है। आपको यह  165Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। 
  3. तीनों लैपटॉप डायनामिक डिस्प्ले स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। 
  4. इसके साथ ही इसमें, एनवीडिया जी-सिंक, एएमडी फ्रीसिंक सपोर्ट, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है।
  5. Alienware M16 में 13th जनरेशन इंटेल कोर i9 13900HX CPUs मिलता है। NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU और 9TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.

Alienware X14 R2 के फीचर्स

  1. इसमें यूजर्स को 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
  2. इसका डिस्प्ले QHD+ पैनल के साथ आता है जिसमें 2560×1600 pixels का रेजोल्यूशन दिया गया है। 
  3. Alienware X14 R2 की डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.
  4. इसमें 13th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है।
  5. इसके साथ ही इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTXTM 4060 GPU दिया गया है।
  6. इसमें यूजर्सको 32GB तक की LP-DDR5 रैम और  4TB तक की स्टोरेज मिल जाती है।

यह भी पढ़ें- Electric Road: बैटरी वाली कार को भूल जाइए, अब बन रही है 3000 किमी लंबी इलेक्ट्रिक सड़क, जानें कहां शुरू हुआ काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement